Patna: राजधानी पटना में टीके की कमी का असर दिखने लगा है. इसके चलते 18 प्लस वालों को अभी टीके का इंतजार करना होगा. कोरोना के टीके की कमी के कारण पटना जिले में बुधवार को 18-44 साल के लोगों का टीकाकरण नहीं होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि सोमवार और मंगलवार के दिन भी 18 से 44  उम्र वाले लोगों को कुछ ही सैंटरो पर टीके लगे थे. इसके साथ ही रविवार को भी यह समस्या देखने को मिली.  


सिविल सर्जन कार्यालय और प्रशासन का कहना था कि सैनिटाइजेशन के कारण रविवार को टीकाकरण केंद्र बंद रहे. जबकि इसका एक कारण पटना में टीके की कमी को भी माना जा रहा है. इसी क्रम में आज भी किसी भी सेंटर पर 18 प्लस वाले लोगों को टीका नहीं लगेगा.  


ये भी पढ़ें- कोरोना काल में गरीबों के खाने के लिए नीतीश सरकार गंभीर, हर प्रखंड में खुलेगा कम्युनिटी किचन


हालांकि, 45 व उससे अधिक उम्र के लोगों को पहले की तरह सभी सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन लगती रहेगी. इसके लिए जिले में पर्याप्त संख्या में टीके के डोज भी उपलब्ध हैं. जानकारी के अनुसार, राज्य में 21 मई से 1 जून तक 10.45 लाख वैक्सीन की डोज मिलेगी. यह वैक्सीन 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए है. वहीं, 18-44 साल के लोगों के लिए 6.89 लाख वैक्सीन 1 जून तक मिलेगी.