Trending Photos
Patna: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पढ़ रहे एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों के लिए बड़ी खबर हैं. यूनिवर्सिटी ने सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की डेट का ऐलान कर दिया है. विश्वविद्यालय से संबंधित छात्र छात्राएं 20 जनवरी तक फॉर्म फिल कर सकते हैं. इसको लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारी कर ली है. इस को लेकर जानकारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा उप नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी है.
इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म
बता दें कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2022-24 में छात्र परीक्षा फॉर्म 18 जनवरी से 20 जनवरी तक बिना किसी विलंब शुल्क के भर सकते हैं. देरी होने पर छात्र 30 रुपये के विलंब शुल्क के साथ 21 जनवरी से 23 जनवरी तक अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.
जानें कब होगा एग्जाम
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा उप नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि एग्जाम की डेट भी निर्धारित कर दी गई है. 6 फरवरी को एमबी 101 का एग्जाम होगा. 8 फरवरी को एमबी 102 और 10 फरवरी को एमबी 103, उसके बाद फिर 13 फरवरी को एमबी 104 और 15 फरवरी को एमबी 105 का एग्जाम आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा 17 फरवरी को एमबी 106 की परीक्षा होगी. डॉ. मनोज कुमार के अनुसार एग्जाम लेकर विधिवत सूचना संबंधित सभी अधिकारियों को भेज दी गई है.