छपरा में दिखी लालू प्रसाद की दीवानगी, इतनी भीड़ उमड़ी की टूट सर्किट हाउस के गेट का शीशा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1930196

छपरा में दिखी लालू प्रसाद की दीवानगी, इतनी भीड़ उमड़ी की टूट सर्किट हाउस के गेट का शीशा

Bihar News : लालू यादव के आगमन की खबरों के बाद युवा कार्य खेल और संस्कृति विभाग के मंत्री जितेंद्र राय ने बताया कि उनके आगमन का आयोजन कार्यकर्ताओं की मांग पर किया गया था.

छपरा में दिखी लालू प्रसाद की दीवानगी, इतनी भीड़ उमड़ी की टूट सर्किट हाउस के गेट का शीशा

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लोकसभा चुनाव को लेकर पत्नी राबड़ी देवी के साथ 7 साल बाद छपरा पहुंचे. लालू यादव ने छपरा में अपने पार्टी कार्यालय का निरीक्षण किया. इसके दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे और अफरा-तफरी की वजह से सर्किट हाउस के गेट का शीशा टूट गया. इस घटना में लालू प्रसाद यादव बाल बाल बच गए. इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

लालू यादव के छपरा आने के बाद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और उनके साथ अफरा-तफरी हो गई. इसके दौरान सर्किट हाउस के गेट का शीशा टूट गया, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. लालू यादव ने कई सालों के बाद छपरा में आने का फैसला किया था, और उसकी वापसी की खबर सबके बीच थी. जब वह छपरा पहुंचे, तो वह मीडिया से बात करने से परहेज करते रहे. लालू यादव के आगमन की खबरों के बाद युवा कार्य खेल और संस्कृति विभाग के मंत्री जितेंद्र राय ने बताया कि उनके आगमन का आयोजन कार्यकर्ताओं की मांग पर किया गया था.

बता दें कि लालू यादव के साथ एमएलसी सुनील सिंह विधायक छोटेलाल राय मंत्री जितेंद्र राय सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे. लालू यादव को एक नजर देखने के लिए कार्यकर्ता बेताब नजर आए, वही लालू कुछ चुनिंदा लोगों से बातचीत के और फिर अपने रथ से पटना रवाना हो गए.

इनपुट - राकेश 

ये भी पढ़िए-  PM Narendra Modi हैं इस पराठे के दीवाने, त्वचा को बनाता है स्वस्थ और चमकदार

 

Trending news