Bihar News Live Updates: बिहार झारखंड में आज क्या है खास, एक क्लिक में जानें सारी बड़ी खबरें

Bihar News Live Updates 12 November: बिहार और झारखंड दोनों ही राज्यों में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है. बिहार में जहां मुजफ्फरपुर के कुढ़नी उपचुनाव की घोषणा के बाद से नया परिदृश्य देखने को मिल रहा है. लालू यादव के कहने पर कुढ़नी की सीट राजद के हिस्से से जदयू के हिस्से में चली गई है. यहां से JDU मनोज कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बना सकती है.

पटनाः Bihar News Live Updates 12 Novemberबिहार और झारखंड दोनों ही राज्यों में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है. बिहार में जहां मुजफ्फरपुर के कुढ़नी उपचुनाव की घोषणा के बाद से नया परिदृश्य देखने को मिल रहा है. लालू यादव के कहने पर कुढ़नी की सीट राजद के हिस्से से जदयू के हिस्से में चली गई है. यहां से JDU मनोज कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बना सकती है. उम्मीदवार को लेकर RJD-JDU आज प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है. वहीं झारखंड में भी राजनीति गहमा-गहमी तेज है. एक तरफ स्थानीयता के मुद्दे पर पक्ष विपक्ष के बीच बयानबाजी जारी है. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्ण अल्लावरू आज रांची आएंगे, एक्सटेंडेड कार्यकारिणी की बैठक में होंगे शामिल. बिहार और झारखंड की खबरों के ताजा अपडेट आपको मिलेंगे यहां, बने रहिए जी बिहार झारखंड के साथ.

नवीनतम अद्यतन

  •  पटना में शहीद बिरसा मुंडा के जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रुप में मनाएगी भाजपा. लोगों को दी जाएगी केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी. कई बड़े नेता भी होंगे शामिल. 

  • दिल्ली नगर निगम चुनाव लड़ेगी जेडीयू

    MCD Election 2022: जनता दल यूनाइेटड ने दिल्ली नगर निगम चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि जेडीयू ने दिल्ली में एमसीडी चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हालांकि, उन्होंने साफ कहा है कि पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

  • कुढ़नी सीट महागठबंधन की तरफ से होगा जेडीयू का उम्मीदवार 

    Kurhani Vidhan Sabha Election 2022: मुजफ्फरपुर की कुढ़नी सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए महागठबंधन की तरफ से जेडीयू का उम्मीदवार होगा. इस बात का ऐलान शनिवार को महागठबंधन की तरफ किया गया. आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जेडीयू को सीट देने का ऐलान करते हुए कहा कि महागठबंधन के सहयोगी अपने साथी को आगे बढ़ाने के लिए आगे भी त्याग करेंगे.

  • महिला मरीज को जमीन पर सुलाने का मामला आया सामने. खगड़िया सिविल सर्जन ने पीएचसी प्रभारी से मांगा इस पर स्पष्टीकरण. दोषी पर सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश.  परबता पीएचसी में बंध्याकरण के लिए आए मरीज को सुलाया गया था जमीन पर. 

  • मधुबनी जिले के पंडौल थाना के रामपुर गांव में एक युवक को ससुराल में उपद्रवियों ने पीट-पीट कर मार डाला, मामले में पांच नामजद. हत्या के आरोपियों ने मृतक की पत्नी का फोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल. फोटो देख युवक पहुंचा था ससुराल. 

  • सहायक अभियोजन पदाधिकारी परीक्षा को लेकर पटना के तीन परीक्षा केंद्रों पर बवाल, अभ्यर्थियों की शिकायत परीक्षा केंद्र पर अंदर नहीं जाने दिया गया. तीन परीक्षा केंद्रों में मिलर हाई स्कूल, गर्दनी बाग और फुलवारी शरीफ शामिल. इस 553 पदों के लिए के लिए मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित हो रही. 

  • बीरपुर मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने एक छात्रा को बेरहमी से पीटा.  इस पिटाई से छात्रा हुई थी गंभीर रूप से घायल. पिटाई से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर जमकर किया हंगामा. मौके पर बीरपुर थाने की पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश शुरू की. 

  • बिहार-झारखंड में मौसम ठंडा हो रहा है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि सर्द हवाएं बिहार और झारखंड की तरफ बढ़ रही हैं, जिसके कारण झारखंड में ठंड हो रही है. आज से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, काफी ठंड बढ़ेगी. तीन चरण में तापमान गिरता है. नॉर्थ पश्चिमी, उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में तापमान में गिरावट देखने को मिलती है. अगले दो-तीन दिन में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं है. साथ 2 तीन डिग्री गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम शुष्क रहेगा और यही स्थिति अगले एक हफ़्ते देखने को मिलेगी.

     

  • नवादा की घटना, मोबाइल को लेकर पिता ने पुत्र को लगाई फटकार. गुस्से में आकर पुत्र ने पी लिया एक बोतल डिटॉल. गंभीर हालत में पावापुरी रेफर. घटना नगर थाना क्षेत्र के मोगलाखार मोहल्ले की है. 

  • झारखंड के रामगढ़ जिले के बेतुल गांव में मंदिर में मांस फेंके जाने से तनाव, हिन्दू पक्ष ने घटना में शामिल लोगों गिरफ्तारी की मांग की. गोला थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच भीड़ को समझाने का प्रयास कर रही है. गौर तलब है कि एक सप्ताह पूर्व इस गांव में शिवलिंग को क्षतिग्रस्त किया गया था.

  • लातेहार रेलवे स्टेशन निवासी नचिकेता बाग ने नेट की परीक्षा में 99.9 प्रतिशत अंक लाकर लातेहार जिले का नाम रौशन किया है. नचिकेता लातेहार निवासी आशीष कुमार बाग के पुत्र हैं. नचिकेता रांची में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. इतने अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने पर यूजीसी ने उन्हें स्कॉलरशिप दिया है. 

  • बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर बांका मुख्य मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति का सड़क किनारे शव मिला है. नग्न अवस्था में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सुबह-सुबह इस शव की सूचना पर वहां सैकड़ों लोग जमा हो गए. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि व्यक्ति को मारकर रोड किनारे डाला गया है ताकि यह दुर्घटना लगे. 

     

  • बेगूसराय में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने हिरासत में लिया है.  बताया जा रहा है कि इस गिरोह के द्वारा अब तक सैकड़ों युवकों को शिकार बनाते हुए करोड़ों की ठगी की गई है.  इतना ही नहीं जब ठगी के शिकार युवक इस चंगुल से निकलने की कोशिश करते हैं तो इन्हें खूबसूरत लड़कियों के द्वारा फंसाकर रखा जाता था. 

     

  • झारखंड के गोड्डा के राजाभीठा नहर में एक युवक का शव मिला है. जानकारी के मुताबिक युवक नशे में धुत्त था. वह देवीपुर में हो रहे फुटबॉल मैच मेला से आ रहा था. आने के क्रम में युवक पुल पर सो गया. जिसके कारण वो पुल से नीचे गिर गया और युवक की नहर में ही मौत हो गई. युवक का पहचान ललमटिया थाना क्षेत्र के बड़ा धानाबिंदी लोबिन हेम्ब्रम के रूप में हुई है. 

  • Bihar News in hindi: बेगूसराय में एक बार फिर मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर हिंसक झड़प हुई है. इस हिंसक झड़प में 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत के वार्ड नं 11 मुबारकपुर हसनपुर गांव की यह घटना है. बताया जाता है कि दो पक्षों के बीच मामूली विवाद हुआ था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जाम कर लाठी डंडा बरसना शुरू हो गया. इस हिंसक झड़प में 6 से अधिक लोग घायल हो गए जिसमें तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि चार अन्य लोग भी इसमें घायल हुए हैं.

     

  • जदयू गठबंधन ने बिहार में पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की चयन के लिए एक कमेटी का गठन किया है. जिसके तहत इलाके में घूम-घूमकर चुनाव कराए जाएंगे और बेहतर कार्यकर्ता को चुनकर सामने लाया जाएगा. उक्त बातों की जानकारी जिला अध्यक्ष परशुराम पारस ने दी. 

     

  • Patna News: बिहार के कटिहार में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपी दुष्कर्मियों में एक की गिरफ्तारी कर ली है. हसनगंज प्रखंड स्थित जगरनाथपुर पंचायत के बबैया गांव में घटित सामुहिक बलात्कार कांड में मुख्य नामजद अभियुक्त बमबम साह को गिरफ्तार किया गया है. 

     

  • Patna News: शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि बिहार में शराब कारोबारियों की समानांतर सरकार होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि शराब कारोबारियों की मार्केटिंग पूरे बिहार में सरकार के समांनतर चल रही है. यही वजह है कि आए दिन नेताओं के द्वारा शराबबंदी के असफल होने की बात कही जाती है. सरकार भी परेशान है समझ नहीं आ रहा है कि शराब को कैसे रोका जाए. ऐसा नहीं है कि सरकार शराब कारोबार को रोकना नहीं चाहती मगर सरकार के समानांतर ही शराब कारोबारियों की सरकार होने के कारण आए दिन शराब की खेपें आ रही है. 

  • Bihar News: फारबिसगंज के अमर कथा शिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु जिन्होंने पूरे विश्व मे हिंदी भाषा को एक पहचान दी उनके गांव हिंगना औराही के मध्य विद्यालय में कुल 950 बच्चे का नामांकन है.जबकि शिक्षक मात्र 8 हैं. विद्यालय में संस्कृत, गणित, अंग्रेजी और विज्ञान के शिक्षक भी नहीं हैं. जिससे इन बच्चों को इन विषयों की पढ़ाई भी ढंग से नहीं हो रही है.  फणीश्वरनाथ रेणु के गांव में बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए एक हाई स्कूल भी है जो किसी तरह से संचालित हो रहा है. हाई स्कूल में कुल 264 बच्चों का नामांकन है जिसको पढ़ाने के लिए मात्र 3 शिक्षक कार्यरत हैं. हिंदी के साहित्यकार के इस पावन भूमि के इस हाई स्कूल में हिंदी का कोई भी शिक्षक नहीं है. हाई स्कूल में गणित, अंग्रेजी और संस्कृत का भी कोई शिक्षक नहीं है जिससे यह आसानी से समझा जा सकता है कि यहां के बच्चों को किस तरह से पढ़ाई करवाई जा रही है. 

     

  • मसौढ़ी के जतीचक गांव के चार कमरों वाले इस भवन में दो विद्यालय संचालित होते हैं. एक भवन के चार कमरों में दो स्कूल. कक्षा 5 तक होती है पढ़ाई. शौचालय नहीं होने की वजह से स्कूल के छात्र शौच के लिए खेत की तरफ करते हैं रुख. इन दो विद्यालयों में से एक है प्राथमिक विद्यालय जतीचक और दूसरा मसौढ़ी डीह प्राथमिक विद्यालय. दोनों विद्यालय में वर्ग 5 तक की पढ़ाई होती है. एक कमरे में 1 से तीन और दूसरे कमरे में 4 से 5 वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link