IND vs PAK Live Score: बारिश के कारण खेल दोबारा रुका, भारत का स्कोर 51-3, किशन-गिल क्रीज पर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1849472

IND vs PAK Live Score: बारिश के कारण खेल दोबारा रुका, भारत का स्कोर 51-3, किशन-गिल क्रीज पर

India vs Pakistan Live Updates: 2 सितंबर को एशिया कप 2023 में खेले जाने वाले भारत-पाक मुकाबले का दोनों देशों के फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार हैं. वहीं दोनों देशों के खिलाड़ियों ने भी इस मैच के लिए अपनी कमर कस ली है.

IND vs PAK Live Score: बारिश के कारण खेल दोबारा रुका, भारत का स्कोर 51-3, किशन-गिल क्रीज पर
LIVE Blog

पटना: India vs Pakistan Live Updates: 2 सितंबर को एशिया कप 2023 में खेले जाने वाले भारत-पाक मुकाबले का दोनों देशों के फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार हैं. वहीं दोनों देशों के खिलाड़ियों ने भी इस मैच के लिए अपनी कमर कस ली है. भारत को इस मैच में अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से बड़े रन की उम्मीद होगी. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टूर्नामेंट के पहले मैच में शतक लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है. मैच जुड़ी हर जानकारी पाएं यहां.

02 September 2023
16:29 PM

भारत-पाकिस्तान लाइव स्कोर

किशन- 2, शुभमन गिल- 6

भारत का स्कोर: (51-3)

ओवर -11

बॉल 1- 1

बॉल 2- 0

बॉल 3- 0

बॉल 4- 0

बॉल 5- 0

बॉल 6- 2

16:23 PM

भारत-पाकिस्तान लाइव स्कोर

किशन- 0, शुभमन गिल- 6

भारत का स्कोर: (48-3)

ओवर -10

बॉल 1- 1

बॉल 2- 4

बॉल 3- 0

बॉल 4- 1

बॉल 5- विकेट

बॉल 6- 0

16:18 PM

भारत-पाकिस्तान लाइव स्कोर

अय्यर- 13, शुभमन गिल- 1

भारत का स्कोर: (42-2)

ओवर -9

बॉल 1- 0

बॉल 2- 0

बॉल 3- 0

बॉल 4- 0

बॉल 5- 0

बॉल 6- 0

16:13 PM

भारत-पाकिस्तान लाइव स्कोर

अय्यर- 13, शुभमन गिल- 1

भारत का स्कोर: (42-2)

ओवर -8

बॉल 1- 2

बॉल 2- 2

बॉल 3- 0

बॉल 4- 4

बॉल 5- 0

बॉल 6- 4

16:09 PM

भारत-पाकिस्तान लाइव स्कोर

अय्यर- 1, शुभमन गिल- 1

भारत का स्कोर: (30-2)

ओवर -6

बॉल 1- 1

बॉल 2- 0

बॉल 3- विकेट

बॉल 4- वाईड

बॉल 4.4- 1

बॉल 5- 0

बॉल6- वाईड

बॉल6.6- 0

16:05 PM

Ind Vs PaL Live

विराट कोहली 4 रन बनाकर हुए आउट. भारते का स्कोर 28-2

16:00 PM

भारत-पाकिस्तान लाइव स्कोर

विराट कोहली- 11, शुभमन गिल- 0

भारत का स्कोर: (26-1)

ओवर -6

बॉल 1- वाईड

बॉल 1.1- 01

बॉल 2- 0

बॉल 3- 0

बॉल 4- वाईड+4

बॉल 4.4- 0

बॉल5- 4

बॉल6- 0

15:45 PM

भारत-पाकिस्तान लाइव स्कोर

रोहित शार्मा- 11, शुभमन गिल- 0

भारत का स्कोर: (15-1)

ओवर -5

बॉल 1- 0

बॉल 2- 0

बॉल 3- 0

बॉल 4- 0

बॉल 5- 0

बॉल 6- विकेट

15:45 PM

भारत-पाकिस्तान लाइव स्कोर

रोहित शार्मा- 11, शुभमन गिल- 0

भारत का स्कोर: (14-0)

ओवर -5

बॉल 1- 0

बॉल 2- 0

बॉल 3- 0

बॉल 4- 0

बॉल 5- 0

बॉल 6- विकेट

15:42 PM

IND vs PAK Live Score

रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने शुभमन गिल(Shubman Gill) का अब तक खाता नहीं खुला है. उन्होंने अब तक 8 गेंदों का सामना किया है.

15:29 PM

Ind vs Pak Live Score

जब तक मैच रुका है पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की यादगार पारी का आनंद ले.

15:27 PM

Ind Vs Pak Weather Update

बारिश के कारण खेल को रोका गया. उससे पहले कप्तान रोहित शर्मा औऱ शुभमन गिल ने भारत के सधी हुई शुरुआत दी है. खेल को रोके जाने से पहले भारत का स्कोर 15 बिना के नुकसान के है.

 

15:17 PM

भारत-पाकिस्तान लाइव स्कोर

रोहित शार्मा- 11, शुभमन गिल- 0

भारत का स्कोर: (14-0)

ओवर -4

बॉल 1- 0

बॉल 2- 0

बॉल 3- 0

बॉल 4- 0

बॉल 5- Wide

बॉल 5.5- 0

बॉल 6- 0

15:11 PM

IND vs PAK Live Score

Rohit Sharma- 11, Shubman gill- 0

Ind: (14-0)

Over No -3

Ball1- WIDE

Ball 1.1-0

Ball 2- 4

Ball 3- 0

Ball 4- 0

Ball 5- 0

Ball6- 0

15:06 PM

IND vs PAK Live Score

Rohit Sharma- 7, Shubman gill- 0

Ind: (9-0)

Over No -2

Ball1- 0

Ball 2-0

Ball 3- 1

Ball 4- 1

Ball 5- 0

Ball 6- 1

15:03 PM

IND vs PAK Live Score

Rohit Sharma- 5, Shubman gill- 0

Ball1- 0

Ball 2-4

Ball 3- 0

Ball 4- 0

Ball 5- 1

Ball 6- Wide

Ball 7- 0

18:15 PM

गौतम गंभीर का बयान

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सभी प्रारूपों में लगातार अच्छे बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की प्रशंसा की. बाबर वर्तमान में एकमात्र बल्लेबाज हैं जो सभी प्रारूपों में आईसीसी रैंकिंग के शीर्ष 5 में शामिल हैं. पाकिस्तान के कप्तान ने नेपाल के खिलाफ 151 रन की पारी के साथ एशिया कप 2023 अभियान की शानदार शुरुआत की, लेकिन गंभीर को लगता है कि उनकी असली परीक्षा भारतीय तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के खिलाफ होगी.

17:05 PM

भारतीय टीम तैयार

श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, जसप्रित बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी चोट से उबर चुके हैं और टीम में वापस आ गए हैं. सूर्यकिमार यादव को बरकरार रखते हुए तिलक वर्मा को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाज हैं और कुलदीप यादव विशेषज्ञ स्पिनर हैं. 

 

17:00 PM

पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम करेंगे. पीसीबी ने 17 सदस्यीय पाकिस्तान टीम की घोषणा की है जिसमें बाबर, रिजवान, फखर जमान और इमाम-उल-हक विशेषज्ञ बल्लेबाज होंगे. शाहीन अफरीदी की टीम में वापसी से उनकी गेंदबाजी लाइनअप हमेशा की तरह मजबूत दिख रही है,

 

14:09 PM

Ind vs Pak

जानें कैसी रहेगी पिच 

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के मुफीद मानी जाती है. हालांकि मैच की शुरुआत में गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. ऐसे में मैच की शुरुआत में बल्लेबाजों को थोड़ा संभल कर रखना होगा. इसके बाद पिच बल्लेबाजों के लिए आसान हो जाएगी. हालांकि यहां स्पिनर्स को भी मदद मिलती है.

12:09 PM

श्रीलंका क्रिकेट ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि इस ऑफर में विशेष एशिया कप शोडाउन के लिए पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ग्रास एम्बैंकमेंट और स्कोरकार्ड ग्रास एम्बैंकमेंट के लिए सीमित टिकट शामिल हैं.
टिकट 1500 रुपये (एलकेआर) पर उपलब्ध होंगे. साथ ही, यही स्कीम 4 सितंबर को भारत और नेपाल के बीच होने वाले मैच के लिए भी उपलब्ध होगी और टिकट भी उसी कीमत पर उपलब्ध होंगे.

10:23 AM

प्रशंसकों को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के लिए इस सीमित समय की पेशकश का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. वे विशेष ऑफर पर सीटें सुरक्षित कर सकते हैं और रोमांचक माहौल का हिस्सा बन सकते हैं.

08:49 AM

IND vs PAK, Asia Cup 2023:

 

प्रतिद्वंदियों के बीच मुकाबले में  दिलचस्पी पैदा होने के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 2 सितंबर को यहां भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले के लिए विशेष टिकट की पेशकश की है.

23:17 PM

India vs Pakistan

केएल राहुल की अनुपस्थिति में ईशान किशन को एशिया कप में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका दी गई है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की 2 सितंबर को वो पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं.

21:13 PM

IND Vs PAK संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

19:53 PM

Ind Vs Pak

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बड़ी बात कही है. मोहम्मद शमी ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा कि उनके वापस आने से हमारी गेंदबाजी मजबूत हो गई है.

19:28 PM

IND Vs PAK

ओपनर शुभमन गिल, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच खेलेंगे.

 

18:05 PM

Pakistan Team For Asia Cup

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, शादाब खान, फहीम अशरफ, हम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हारिस, मोअब्दुल्ला शफीक, उसामा मीर, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

16:49 PM

Team India In Asia Cup

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव,  केएल राहुल, हार्दिक पांड्या,  रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा

रिजर्व प्लेयर- संजू सैमसन.    

16:25 PM

Ind Vs Pak Weather Update

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले फैंस के लिए बेहद निराशाजनक खबर सामने आ रही है. एशिया कप के इस महामुकाबले के दिन बारिश होने की संभावना 90 प्रकिशत है.

Trending news