Bihar Politics Live Updates: गोपालगंज और मोकामा में कल वोटिंग, BJP-RJD के बीच कड़ा मुकाबला

Bihar News Live Updates: मुजफ्फरपुर में शराब बरामदगी के लिए छापेमारी करने गई उत्पाद टीम पर ग्रामीणों ने बोला हमला. ASI समेत आधा दर्जन जवान हुए जख्मी.

मुजफ्फरपुर में शराब बरामदगी के लिए छापेमारी करने गई उत्पाद टीम पर ग्रामीणों ने बोला हमला. ASI समेत आधा दर्जन जवान हुए जख्मी. दो गाड़ियों में किया तोड़फोड़. ग्रामीणों ने एक पुलिसकर्मी को बनाया बंधक. भारी संख्या में पहुंची उत्पाद पुलिस के लोग. बंधक बने पुलिस को कराया गया मुक्त. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Bihar News: गोपालगंज विधानसभा में कल 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. जिसको लेकर आज मतदान कर्मियों को थावे डाइट से रवाना किया गया है. मतदान कर्मियों को रवाना करने से पहले डीएम एसपी ने ब्रीफ किया और मतदान के दौरान नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए. 

  • Bihar News: जदयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार ने संजय जायसवाल के बयान पर कहा कि जब से बीजेपी जदयू से अलग हुई है. कई नेताओं का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. उनको बेहतर इलाज की जरूरत है. संजय जायसवाल सच कितना बोलते है ये उन्हें भी नहीं पता होगा. हम अपने नीति व सिद्धांत पर काम करते है. जो आरोप लगा रहा है उनसे पूछिये की वो कहा घूमते थे, किसके पीछे घूमते है, हम घूम रहें है तो उनको दिक्कत हो रही है. 

  • Patna News: जदयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार का बयान. सुशील मोदी बड़े नेता है. कभी-कभी उनको ऐसी जानकारी होती है जिससे कोई लाभ नहीं मिलने वाला. जदयू में टूट नहीं होगी ना ही पार्टी का विलय होगा. जदयू ही बीजेपी को जमीन पर लाएगी. 

  • Bihar News in hindi: टाटा स्टील के पूर्व एमडी जमशेद के ईरानी के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया शोक संदेश में लिखा–जमशेद जे ईरानी को स्टील मैन ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता था. 1990 के उदारीकरण के दौर में जमशेद जे ईरानी ने टाटा स्टील का नेतृत्व किया. 2007 में जमशेद जे ईरानी को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. हम उनके निधन से दुखी है, ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दें.

  • Bihar News: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार का बयान. चिराग पासवान को लेकर कहा कि रामविलास पासवान के समय का चिराग और अब में काफी अंतर है. चिराग पासवान बुझने वाले हैं. कभी भी बुझ सकते हैं.

  • Patna News: जदयू संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का बयान. बीजेपी के संपर्क में हमारे लोग है तो एक्शन लें. ऐसा कुछ है ही नहीं तो करेंगे क्या. सुर्खियों में रहने के लिए ऐसा बयान देते हैं.  संजय जयसवाल खबर में बने रहने के लिए बयान देते है. हमारा गठबंधन ईमानदारी से चल रहा है है. जो हमारे नेता तय करेंगे वो सबलोग मानेंगे.

  • Bihar News in hindi: मनिहारी प्रखंड क्षेत्र के पीरमजार घाट पर गंगा नदी में डूबे फौजी विशाल पोद्दार को एनडीआरएफ की टीम कर रही है तलाश. स्नान के दौरान डूबा है सैनिक.

  • पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का ट्वीट #HAM सीएम नीतीश कुमार के साथ है. उनका जो निर्णय होगा हम उनके साथ रहेंगे, रही बात तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने पर इसे लेकर को-आर्डिनेशन की बैठक के माध्यम से घोषणा हो तो सही रहेगा. 

     

  • आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई बिरेंद्र का बयान मोकामा में बीजेपी की जमानत हो जाएगी जब्त. गोपालगंज में भी आरजेडी के उम्मीदवार की हो रही है जीत. उपचुनाव के परिणाम बीजेपी के लिए बेहद खराब. अभी तो शुरुआत है 2024 में देश से बीजेपी की होगी विदाई. 

     

  • बीजेपी के दावों पर जेडीयू का पलटवार. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का बयान उपचुनाव में दोनों जगहों पर बीजेपी की होने वाली है करारी हार. उपचुनाव में बीजेपी को जनता दिखा रही है आईना. गोपालगंज और मोकामा में महागठबंधन के पक्ष में रुझान. तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से मुख्यमंत्री नहीं गए प्रचार करने. 

  • पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा का बयान मोकामा और गोपालगंज दोनों जगह बीजेपी की हो रही जीत. उपचुनाव के परिणाम होंगे चौंकाने वाले. उपचुनाव ने महागठबंधन की एकता को किया बेनकाब. उपचुनाव में कांग्रेस को आरजेडी ने कर दिया है दरकिनार. गोपालगंज सीट को भी आरजेडी ने कांग्रेस से छीन लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों जगहों पर नहीं गए चुनाव प्रचार करने. 

  • बिहार में होनेवाले उपचुनाव पर कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा का बयान मोकामा और गोपालगंज में महागठबंधन उम्मीदवारों की हो रही है जीत. बीजेपी ने मोकामा में उधार का लिया है कैंडिडेट. बीजेपी की आदत ही रही है जोड़-तोड़ की राजनीति करना. बीजेपी कभी भी अपने काम के बदले वोट नहीं मांगती. उपचुनाव का परिणाम बीजेपी को आईना दिखाने वाला होगा. 

  • बिहार पुलिस में बहाल नये पुलिस कर्मियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गाँधी मैदान में सौपेंगे नियुक्ति पत्र 8246 कांस्टेबल और 2213 सब इंस्पेक्टर को मिलेगा नियुक्ति पत्र. 

     

  • बिहार में आज से खुलेंगे सरकारी और निजी विद्यालय. सभी सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालय भी आज से खुलेंगे. दिवाली और छठ की छुट्टी की वजह से बंद थे संस्थान. स्कूलों के छात्रों के खाते में पहुंचेंगे सरकारी योजनाओं के पैसे. 15 नवंबर तक सरकारी स्कूलों के छात्रों के खाते में पहुंचेंगे 5 हजार करोड़ रुपए. शिक्षा विभाग का डिबिटी कोषांग कर रहा तैयारी. साइकिल योजना, पोशाक सहित दूसरी योजनाओं के पैसे दिए जायेंगे. 

  • मोकामा में मतदान के लिए 289 बूथ बनाए गए हैं. 174 लोकेशंस हैं. शहरी बूथों की संख्या 48 है. जबकि ज्यादातर 241 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं. गोपालगंज में मतदान के लिए कुल 330 बूथ बनाए गए हैं.193 स्थानों पर बूथ बनाए गए हैं. यहां पर सिर्फ 6 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में है बाकी 324 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में हैं.

     

  • इन दो सीटों पर कुल 6 लाख 10 हजार 837 वोटर 15 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे. जिसमें से महिला वोटर 2 लाख 95 हजार 195 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 14 है. मोकामा में कुल 279882 वोटर हैं. जिसमें महिलाओं की संख्या 132014 है . पुरुष वोटर की संख्या 147835 है. ट्रांसजेंडर 3 हैं. गोपालगंज- कुल 330985 वोटर हैं. जिसमें से 163188 महिला और 167793 पुरुष मतदाता हैं. 11 ट्रांसजेंडर है. 

  • मोकामा से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. भारतीय जनता पार्टी के चिन्ह पर सोनम देवी मैदान में हैं. मोकामा से चार प्रत्याशी स्वतंत्र रूप से चुनावी मैदान में खड़े हैं. गोपालगंज में कुल 9 प्रत्याशी में से 2 महिलाएं हैं. गोपालगंज में भारतीय जनता पार्टी से कुसुम देवी. राष्ट्रीय जनता दल से मोहन प्रसाद गुप्ता और बहुजन समाज पार्टी से इंदिरा यादव चुनाव लड़ रही हैं. एक प्रत्याशी इंडिपेंडेंट भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

  • बिहार के दो सीटों मोकामा और गोपालगंज में होने वाले उपचुनाव में कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहें. इसमें 4 महिलाएं, 11 पुरुष प्रत्याशी हैं. मोकामा सीट पर कुल 6 प्रत्याशी हैं. 

     

  • बिहार के 2 सीटों पर उपचुनाव चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी. सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं. हर बूथ पर सेंट्रल फोर्स तैनात किए गए हैं. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी H R श्रीनिवास ने कहा है कि मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. हर मतदान लोकेशन पर सेंट्रल फोर्स तैनात रहेंगे.  

     

  • बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी के समर्थन में रोड शो
    मोकामा विधानसभा उपचुनाव के प्रचार प्रसार के आखिरी दिन बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी के समर्थन में मनोज तिवारी के साथ भारी भीड़ देखी गई. लोगों ने बड़हिया के बाहां पर गांव के पास से मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के कई इलाकों तक रोड शो किया. 

  • आरजेडी का रोड शो
    मोकामा के विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी के कई कद्दावर नेता ने नीलम देवी के साथ मोकामा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली.

     

  • मनोज तिवारी के सभा में भारी भीड़
    भाजपा के कद्दावर नेता मनोज तिवारी की सभा में भारी भीड़ देखने को मिली. मोकामा उपचुनाव में मनोज तिवारी ने गाना गाकर लोगों का मनोरंजन किया और सोनम देवी के पक्ष में वोट मांगते हुए सोनम देवी को जीत हासिल करवाने के लिए लोगों से निवेदन किया. इस दौरान हजारों की संख्या में भीड़ देखकर भाजपा के लोग गदगद दिखे. 

     

  • चिराग पासवान ने किया रोड शो
    मोकामा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चिराग पासवान ने मतदाताओं को एकजुट करने के लिए रोड शो किया. इस दौरान यादव समाज के कद्दावर नेता करणवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया भी उनके साथ दिखे.

  • चिराग पासवान ने किया रोड शो
    मोकामा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चिराग पासवान ने मतदाताओं को एकजुट करने के लिए रोड शो किया. इस दौरान यादव समाज के कद्दावर नेता करणवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया भी उनके साथ दिखे.

  • मनोज तिवारी ने गाना गाकर किया चुनाव प्रचार
    Bihar News in hindi: सिने स्टार एवं दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी के पक्ष में भदौर थाना क्षेत्र में आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान रह-रहकर उन्होंने लोगों का दिल जीतने के लिए गाने भी गाए. बड़ी संख्या में समर्थकों ने मनोज तिवारी के सभा में नारे लगाए. 

     

  • तेजस्वी यादव ने किया सभा को संबोधित
    Patna News: मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ रही महागठबंधन के प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए तेजस्वी यादव और राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह दोनों पहुंचे. 

  • हेलीकॉप्टर देखने के लिए पहुंची भीड़
    Bihar News: मोकामा विधान सभा उप चुनाव का प्रचार प्रसार थम गया है. अंतिम दिन आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर से वह घोसवरी थाना क्षेत्र के इलाके में चुनावी सभा करने पहुंचे. जहां हेलीकॉप्टर देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग पहुंचे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link