भोजपुर में जल्द तैयार होगा मानसिक आरोग्यशाला, अधिकारियों ने तैयारी को लेकर की बैठक
Bhojpur: बिहार के भोजपुर जिले में कोईलवर का एकलौता मानसिक आरोग्यशाला बहुत जल्द बनकर तैयार होने वाला है. इसमें 272 बेड बनाए जाएंगे. आरोग्यशाला की शुरूआत करने के लिए विभाग के द्वारा काम को तेजी से बढ़ा दिया गया है.
Bhojpur: बिहार के भोजपुर जिले में कोईलवर का एकलौता मानसिक आरोग्यशाला बहुत जल्द बनकर तैयार होने वाला है. इसमें 272 बेड बनाए जाएंगे. इस आरोग्यशाला की शुरूआत करने के लिए विभाग के द्वारा काम को तेजी से बढ़ा दिया गया है. ये एक सौ एकड़ में मानसिक आरोग्शाला भवन एवं परिसर को बनाया जा रहा है. जिसके बाद पड़ोसी राज्य भी इसका लाभ उठा पाएंगे
बिहार का एकलौता मानसिक आरोग्यशाला हॉस्पिटल
भोजपुर जिले के कोईलवर के लोगों को एक नई सौगात मिलने जा रही है. यहां पर बिहार का एकलौता मानसिक आरोग्यशाला हॉस्पिटल बनकर तैयार होने वाला है. आरोग्यशाला की शुरूआत करने के लिए विभाग के द्वारा तैयारियां तेजी से बढ़ा दी गई हैं. प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग,बिहार सरकार के सचिव,स्वास्थ्य विभाग, उपसचिव, स्वास्थ्य विभाग बीएमएसआईसीएल के एमडी ,डीएम भोजपुर राजकुमार,सीएस सी एस भोजपुर समेत मानसिक आरोग्यशाला के अधिकारी और डॉक्टर मौजूद थे. जिसको लेकर सचिव की देख रेख में जिलाधिकारी और अधिकारियों के साथ बोर्ड की बैठक की गई.
कोईलवर में 272 बेड का मानसिक हॉस्पिटल
इस बैठक के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत की गई. बैठक के बाद प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने निर्माणधीन नये भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि कोईलवर में 272 बेड के मानसिक हॉस्पिटल को अगले महीने शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि निरीक्षण में गुणवत्ता के साथ जल्द कार्य कराने को लेकर निर्माण कम्पनी को कई जरूरी निर्देश दिए गए हैं. जिला अधिकारी ने कहा कि अगले महीने निर्माण की जा रही नई ब्लिडिंग में अस्पताल का ओ.पी.डी शिफ्ट कर दिया जाएगा. साथ ही प्रशासनिक भवन को भी शिफ्ट कर दिया जाएगा.
पड़ोसी राज्य के लोगों को भी मिलेगा फायदा
इस आरोग्यशाला की शुरूआत होने के बाद बिहार के साथ पड़ोसी राज्य झारखंड के कुछ शहर, पूर्वोत्तर यूपी,नेपाल के मानसिक रोगी इलाज के लिए पहुचेंगे. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि कोईलवर का मानसिक आरोग्यशाला एक वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल होगा जिसमें तमाम मूल भूत सुविधाएं मौजूद होंगी. यह मानसिक आरोग्यशाला भोजपुर जिले के लिए गौरवशाली बात होगी. हॉस्पिटल को जल्द शुरू करवाने को लेकर लगातार मोनेटरिंग की जा रही है.
ये भी पढ़िये: दहेज की वेदी पर चढ़ी नवविवाहिता, गला दबाकर की हत्या