पटना: एक और जहां भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम को पूरे देश में मना रही है सुबह ही दूसरी ओर विपक्षी पार्टी इस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. जदयू कोटे से मंत्री लेसी सिंह ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि 9 साल बेमिसाल एक बड़ा सवाल है कि जिस सत्ता में बेटियों और महिलाओं को अपमानित किया जा रहा हो वह बेमिसाल कैसे हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि जो बेटियां देश का नाम रोशन करने के लिए लगातार संघर्ष करती है उसके साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है और भाजपा सरकार इसी को बेमिसाल कह रही है. वहीं हरिवंश के मामले में कहा पार्टी निर्णय लेगी. 


वही विपक्षी एकता को लेकर कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण मौजूद हैं, वे बेदाग छवि के हैं और उनके काम को पूरे देश में चर्चा होती है वह देश के जाने-माने चेहरा भी है. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह प्रधानमंत्री के दावेदार नहीं है, लेकिन उनमें इस तरह के तमाम गुण मौजूद हैं.


इनपुट - निषेद


ये भी पढ़िए-  फिटनेस के मामले में इस एक्ट्रेस का नहीं है कोई तोड़, लोगों को भी टिप्स देकर करती है जागरूक