बिहटाः श्रीरामपुर एयरफोर्स बिहटा के पास बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े भारत फाइनेंसर के कर्मियों से आठ लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की पहचान को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है घटना का मामला
पुलिस के अनुसार भारत फाइनेंसर कर्मी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने ऑफिस से पंजाब नेशनल बैंक बिहटा में आठ लाख रुपये जमा करने जा रहे थे. तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर बाइक रुकवा लिया और दिनदहाड़े आठ लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया. बैग छीनने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग कर फरार हो गए.


घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि एक फाइनेंस कर्मी के साथ लाखों रुपए छिनतई होने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.साथ ही पीड़ित की ओर से आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.


क्षेत्र में पहले भी हो चुकी है घटनाएं
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि लूट की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूट हो चुकी है. पुलिस को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. अगर पुलिस सख्त हो जाए तो क्षेत्र से अपराध और अपराधी एक दम खत्म हो जाए.


ये भी पढ़िए- जगदीशपुर में मिड डे मील खाने से एक दर्जन बच्चे बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज