पटना : Motivational Story: कहते है मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके हौसलों में उड़ान होती है. ऐसा ही कुछ सिद्ध कर दिखाया मोतिहारी की बेटी डॉ. अंशु कुमारी ने. जिसने मोतिहारी के गलियारों से NASA तक का सफर तय किया है. दरअसल, KCTC कॉलेज के प्रोफेसर रह चुके चंद्रमा सिंह की बेटी डॉ. अंशु कुमारी की कामयाबी पर आज पूरे गांव के लोगों का नाम रोशन किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंशु ने तय किया NASA तक का सफर
बता दें कि मोतिहारी की गलियारों से डॉ. अंशु कुमारी ने गांव की वादियों से NASA तक का सफर तय किया है. अगर अंशु की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय से 12वीं तक तालीम हासिल की है. साथ ही इसके बाद उन्होंने  जयपुर का रुख कर आगे की पढ़ाई की. यहां से इन्होंने बी टेक की पढ़ाई कर डिग्री हासिल की है. इसके बाद  IIA बैंगलुरू से एम टेक और इंटीग्रेटेड पीएचडी की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद पोस्ट डॉक्टर रिसर्चर दो सालों तक हेलसिंकी यूनिवर्सिटी फिनलैंड में काम किया. अब उनका बतौर वैज्ञानिक NASA (अमेरिका) सेलेक्शन हुआ है.


बिहार का अंशु ने किया नाम रोशन
मोतिहारी की बेटी ने डॉ.अशु ने NASA में नंबर आने के बाद  प्रदेश और देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर रोशन किया. दुनिया की सबसे मशहूर रिसर्च रिसर्च सेंटर नासा में डॉ. अंशु को नौकरी मिलने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है. उनकी इस उपलब्धि से गांव के सभी लोग बहुत खुश है.


ये भी पढ़िए-  सम्राट चौधरी ने कहा 'बउआ हैं तेजस्वी यादव, डेढ़ साल की उम्र में थे करोड़पति', सियासी हंगामा शुरू