सरेशाम युवक पर दागी पांच गोलियां, सबके सामने हत्या करके चलते बने बदमाश
जानकारी के अनुसार लालू तीन भाईयों में दूसरे स्थान पर था. लालू के छोटे भाई राकेश की हत्या भी बेखौफ बदमाशों ने 27 अगस्त 2021 को घर के समीप ही गोली मारकर कर दी थी.
पटनाः नयारामनगर थाना क्षेत्र में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला थाना क्षेत्र के ही रामनगर मोर्चा का है, जहां बेखौफ बदमाशों ने रविवार की देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही नयारामनगर और ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्तपताल भेज दिया है. मृत युवक की पहचान तुलसी तांती के पुत्र लालू के रूप में हुई है. लालू को अज्ञात बदमाशों ने 5 गोलियां दागी और चलते बने. वहीं पुलिस ने घटना स्थल पर चार खोखा बरामद किया.
पुरानी रंजिश में हुई हत्या
जानकारी के अनुसार लालू तीन भाईयों में दूसरे स्थान पर था. लालू के छोटे भाई राकेश की हत्या भी बेखौफ बदमाशों ने 27 अगस्त 2021 को घर के समीप ही गोली मारकर कर दी थी. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. लालू की पत्नी घटना के बाद से बार बार बेहोश हो जा रही थी.घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था. स्थानीय लोगों की मानें तो लालू का कुछ दिन पहले गांव में ही किसी बात को लेकर कुख्यात बदमाश चंडी से अनबन हो गई थी. कहा कि छोटे बेटे राकेश की हत्या भी चंडी ने ही अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर कर दी थी. कहीं यह घटना भी उसी का परिणाम तो नहीं.
क्या कहते हैं एसएचओ
इस संबंध में नयारामनगर एसएचओ कौशल कुमार ने बताया कि लालू नामक युवक की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या के कारणों और उसे अंजाम देने वालों का पता लगाया जा रहा है. परिजनों द्वारा मामले में अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.