पटना: Namkaran Muhurat 2024: 22 जनवरी को भगवान राम एक बार फिर से अयोध्या में विराजने वाले हैं. अयोध्या सहित पूरे देश भर में इसकी तैयारी देखने को मिल रही है. पूरे विधि-विधान के साथ रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. यूं तो यह दिन पूरे भारत के लिए काफी खास है, लेकिन पंचांग के अनुसार यह दिन नामकरण के लिए भी काफी खास माना जा रहा है.  ऐसे में यदि आपके घर में कोई नन्हा मेहमान है या आने वाला है तो इस शुभ दिन आप आप उसका नामकरण कर सकते हैं .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहा जाता है की नाम का प्रभाव इंसान के व्यक्तित्व पर पड़ता है और वह उसकी पहचान बनता है. ऐसे में 22 जनवरी के दिन अगर आप किसी नन्हे मेहमान का नामकरण करने जा रहे हो तो उसका नाम आप भगवान राम और सीता जी के नाम से भी जुड़ा रख सकते हैं. आज हम आपको बताते हैं जो भगवान राम और सीता जी पर आधारित कुछ यूनिक नाम है.


भगवान राम के यूनिक नाम


अनिक्रत - इसका मतलब होता है समझदार और अच्छे कुल का पुत्र


पराक्ष - पराक्ष का मतलब होता है उज्ज्वल और चमकदार


निमिश - भगवान राम के पूर्वजों को निमिश कहा जाता है


त्रिविकम - तीनों लोगों को तीन पग में नापने वाला


शाश्वत - जो कभी खत्म ना हो


शनय - प्राचीन, जो हमेशा के लिए रहेगा जिसमें भगवान शनि की शक्ति हो


रमित - आकर्षक


माता सीता के यूनिक नाम


वैदेही - वैदेही का मतलब होता है जो पत्नी और पुत्री हो और सभी गुणों में सर्वोत्तम हो


मैथिली - मिथिला के राजा के यहां जन्म लेने पर सीता जी का नाम मैथिली पड़ा था


जानकी - राजा जनक की पुत्री होने पर सीताजी का यह नाम पड़ा था


सिया - चांद की रोशनी की तरह खूबसूरत और शीतल


मृणमयी - धरती से जन्मे और मिट्टी से बनने वाले को मृणमयी कहा जाता है


पार्थवी - धरती की पुत्री और भूमि से जन्म लेने वाली


क्षितिजा - एक बिंदु जहां आकाश और समुद्र मिलते हुए लगते हैं.


ये भी पढ़ें- महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में चूक, चेकिंग प्वाइंट से रूसी पर्यटक का बैग लेकर चोर फरार