NEET Paper Leak: राकेश रंजन उर्फ रॉकी से पूछताछ में जांच की सूई पटना एम्स की ओर घूमी, 4 मेडिकल स्टूडेंट्स भी दे सकते हैं बड़े क्लू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2341773

NEET Paper Leak: राकेश रंजन उर्फ रॉकी से पूछताछ में जांच की सूई पटना एम्स की ओर घूमी, 4 मेडिकल स्टूडेंट्स भी दे सकते हैं बड़े क्लू

NEET Paper Leak: पिछले दिनों सीबीआई ने नीट पेपर लीक केस में मास्टरमाइंड में से एक राकेश रंजन उर्फ रॉकी को गिरफ्तार किया था और उससे पूछताछ के बाद ही उसकी जांच पटना एम्स की ओर मुड़ गई है. 

पटना एम्स से जुड़े नीट पेपर लीक के तार

NEET Paper Leak Case: मास्टरमाइंड राकेश रंजन उर्फ रॉकी ​की गिरफ्तारी और उससे पूछताछ के बाद सीबीआई को नीट पेपर लीक मामले में बड़े सुराग मिले हैं. रॉकी से मिले क्लू की बदौलत ही पटना एम्स के 4 जूनियर डॉक्टर सीबीआई के रडार पर आए और उन्हें गुरुवार को हिरासत में ले लिया गया. बताया जा रहा है कि रॉकी का पटना और रांची के कई एमबीबीएस छात्रों और डॉक्टरों से संबंध है. सीबीआई इस मामले को लेकर लगातार पूछताछ कर रही है.

READ ALSO: BPSC TRE 1 का सप्लीमेंटरी रिजल्ट जारी करो, पटना हाई कोर्ट का बड़ा आदेश

बता दें कि सीबीआई ने नीट पेपर लीक केस में पटना एम्स के चार एमबीबीएस छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक जीके पॉल ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों का फोन आया था कि एक मामले की जांच के लिए कुछ छात्रों से पूछताछ करनी है. इसके बाद सीबीआई वाले आए और पहले सिर्फ एक छात्र को ले गए. उसके बाद दो अन्य छात्रों को ले गए. एक छात्र खुद उनके पास चला गया. इस तरह अब सीबीआई की हिरासत में 4 छात्र हैं.

जीके पॉल ने बताया कि जो चारों छात्र सीबीआई के पास हैं, उनमें सीवान निवासी चंदन सिंह, पटना के रहने वाले कुमार शानू, धनबाद के रहने वाले (फिलहाल पटना में रहते हैं) राहुल आनंद (सभी तृतीय वर्ष) और अररिया निवासी करम जैन (द्वितीय वर्ष) शामिल हैं. 

READ ALSO: अभी तक नहीं बनाया आयुष्मान कार्ड तो जल्द बनवा लीजिए, आज से शुरू हो रहा सुनहरा मौका

जीके पॉल ने यह भी बताया कि छात्रों के लैपटॉप और मोबाइल को भी सीबीआई साथ ले गई है और उनके कमरों को सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जांच में एम्स प्रशासन सहयोग करने को तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि यह छात्र से जुड़ा मामला है, इस कारण सभी छात्र तनाव में आ गए हैं.

Trending news