पेड़ से लटका मिला नवविवाहिता का शव, पिता ने लगाया प्रेमी पति पर हत्या का आरोप
मृतका के पिता नंद जी प्रसाद ने बताया कि उनकी बेटी का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग था. इसी को लेकर घर से भाग कर उसने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली थी.
गोपालगंजः गोपालगंज में नवविवाहिता का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका हुआ मिला. शव के मिलने की सूचना जैसे ही गांव वालों को मिली. पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि इस मामले को लेकर मृतका के पिता ने मृतिका के प्रेमी पति के ऊपर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. वहीं ग्रामीण इसे ऑनर किलिंग से भी जोड़कर देख रहे हैं. मामला भोरे थाना क्षेत्र के रामनगर गांव का है. जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम लक्ष्मीना कुमारी है. वह भोरे थानाक्षेत्र के रामनगर निवासी नंद जी प्रसाद की पुत्री थी.
मृतका के पिता ने दिया ये बयान
मृतका के पिता नंद जी प्रसाद ने बताया कि उनकी बेटी का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग था. इसी को लेकर घर से भाग कर उसने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली थी. शादी के कुछ दिन बाद ही वह अपने मायके वापस लौट आई. बेटी ने अपने पिता से प्रेमी पति के ऊपर दहेज में 2 लाख रुपए मांगने की शिकायत की थी. मृतका के पिता ने बताया कि कल उसके गांव में बारात आई थी. इसी बारात के दौरान ही उनकी बेटी घर से गायब हो गई थी. आज सुबह उन्हें सूचना मिली की उनकी बेटी का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका हुआ मिला है.
प्रेमी पति पर लगाया आरोप
मृतका के पिता का आरोप है कि प्रेमी पति के द्वारा ही उसकी हत्या की गई है. क्योंकि वह शादी के बाद ही दहेज में दो लाख रुपए कैश की डिमांड कर रहे थे. वहीं, गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने बताया कि आज भोरे थाना क्षेत्र में युवती का शव पेड़ से टँगा मिला था पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही कई एंगल से जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा.
यह भी पढ़िएः Darbhanga-Ajmer Express: दरभंगा से मथुरा और अजमेर जाना हुआ आसान, 8 साल बाद चली इस ट्रेन से मिली सहूलियत