BJP Parliamentary Board: बीजेपी संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति में पार्टी ने बड़ा बदलाव किया है. दोनों में से नितिन गडकरी, शिवराज सिंह और शाहनवाज हुसैन को बाहर कर दिया गया है.
Trending Photos
पटना: BJP Parliamentary Board: भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों की घोषणा की गई है. इसमें पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम शामिल नहीं है. इसके अलावा केंद्र और बिहार में मंत्री रहे शाहनवाज हुसैन को भी संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति से बाहर कर दिया गया है.
बीजेपी की सर्वोच्च इकाई संसदीय बोर्ड
दरअसल, संसदीय बोर्ड भारतीय जनता पार्टी के फैसले लेने वाली सर्वोच्च इकाई है. बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का पुनर्गठन करते हुए इनके नए सदस्यों के नाम की घोषणा की.
संसदीय दल में 11 सदस्य
नई सूची के अनुसार, अब संसदीय बोर्ड में 11 सदस्य होंगे. इसमें जेपी नड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीएस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के.लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव और सत्यनारायण जटिया और राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष संसदीय बोर्ड के सचिव के तौर शामिल किया गया है.
केंद्रीय चुनाव समिति में 15 सदस्य
वहीं, चुनावों में टिकट बंटवारे पर मुहर लगाने वाले केंद्रीय चुनाव समिति में 15 सदस्यों को शामिल किया गया है. केंद्रीय चुनाव समिति में भी नड्डा अध्यक्ष के तौर पर रहेंगे. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीएस येदियुरप्पा, सबार्नंद सोनोवाल, के.लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, ओम माथुर, और वनथी श्रीनिवासन (पदेन) को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है जबकि पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष चुनाव समिति में भी सचिव के तौर पर शामिल किए गए हैं.
नितिन गडकरी, शिवराज चौहान और शाहनवाज बाहर
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन अभी तक संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य थे. लेकिन नई लिस्ट में इनको बाहर कर दिया गया है.