Bihar IPS Transfer: बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, 9 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
Bihar IPS Transfer: बिहार सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है.
पटना: बिहार सरकार ने 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. जारी अधिसूचना के अनुसार एस रवींद्रन अपर पुलिस महानिदेशक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस अतिरिक्त प्रभार अपर पुलिस महानिदेशक बिहार राज्य खेलकूद प्राधिकरण को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक बिहार राज्य खेलकूद प्राधिकरण अतिरिक्त प्रभार महानिदेशक बिहार राज्य खेल अकादमी राजगीर के पद पर पदस्थापित किया गया. वहीं पंकज कुमार दाराद अपर पुलिस महानिदेशक पदस्थापना की प्रतीक्षा में बिहार पुलिस मुख्यालय को अपर पुलिस महानिदेशक आतंकवाद निरोधक दस्ता अतिरिक्त प्रभार अपर पुलिस महानिदेशक विशेष निगरानी इकाई के पद पर पदस्थापित किया गया.
वहीं अमित कुमार जैन अपर पुलिस महानिदेशक बिहार मानवाधिकार आयोग को अतिरिक्त प्रभार अपर पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया. सुधांशु कुमार अपर पुलिस महानिदेशक यातायात को अतिरिक्त प्रभार अपर पुलिस महानिदेशक सह अपर आयुक्त असैनिक सुरक्षा के पद पर पदस्थापित किया गया है. सुनील कुमार अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा को अतिरिक्त प्रभार अपर पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध इकाई के पद पर पदस्थापित किया गया. कमल किशोर सिंह अपर पुलिस महानिदेशक सह अपर आयुक्त असैनिक सुरक्षा अतिरिक्त प्रभार महानिदेशक सह आयुक्त असैनिक सुरक्षा को अपर पुलिस महानिदेशक( बजट/ अपील/ कल्याण) के पद पर पदस्थापित किया गया.
पारस नाथ अपर पुलिस महानिदेशक (बजट/अपील/कल्याण) को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया.एम आर नायक अपर पुलिस महानिदेशक आतंकवाद निरोध दस्ता को अपर पुलिस महानिदेशक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के पद पर पदस्थापित किया गया. आईपीएस किम पुलिस उप महानिरीक्षक विशेष कार्य बल को पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी 29 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ था.
इनपुट- निषेद
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!