Patna: बिहार में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है. संक्रमण के बढ़ रहे मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने आज से लेकर 15 मई तक प्रदेश में लॉकडाउन (Lockdown In Bihar) लगा दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अधिकारियों को सख्ती बरतने का निर्देश दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने कोरोना महामारी के बावजूद अपने परिवार व बच्चों को छोड़कर हर रोज काम पर आने वाले राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार ने यह फैसला लिया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य के सरकारी कर्मचारी की मौत पर राज्य कर्मियों को विशेष पारिवारिक पेंशन मिलेगा.


इसके साथ ही मृत कर्मी के आश्रितों को पेंशन के अलावा बची हुई नौकरी की अवधि तक का वेतन भी मिलेगा. बिहार सरकार ने कहा है कि राज्य के हर स्तर के कर्मी की मौत पर उनके आश्रितों को ये सुविधा मिलेगी.


ये भी पढ़ें- 'लॉक' हुआ बिहार! चारों तरफ पुलिस की बैरिकेडिंग बढ़ते कोरोना पर लगा पाएगी ब्रेक?


राज्य सरकार ने इस बारे में जानकारी दी है कि यह योजना अप्रैल से सितंबर 2021 तक लागू होगी. जिन कर्मियों की ड्यूटी के दौरान कोरोना से मौत होगी, उन पर यह लागू होगा.राज्य सरकार ने पिछले साल भी कोरोना महामारी संकट के बाद यह प्रावधान लागू किया गया था. इस बार फिर कोरोना के विकराल स्थिति को देखते हुए नीतीश कुमार की सरकार ने यह फैसला किया है.


बीते दिनों बिहार के मुख्य सचिव की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो गई थी. इसके अलावा भी प्रदेश के कई पुलिस अधिकारियों ने इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपनी शहादत दे चुके हैं. पटना के सैकड़ों डॉक्टर व नर्स संक्रमण के शिकार हो गए थे. यही वजह है कि राज्य सरकार ने कर्मियों के लिए ऐसा बड़ा फैसला लिया है. कर्मियों की यदि मौत होती है तो राज्य कर्मियों को विशेष पारिवारिक पेंशन मिलेगा.