पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर उस वक्त अफरा तफरी मच गया, जब एक युवक ने आग लगाकर खुद को मारने की कोशिश की. ये घटना तब हुई जब सीएम आवास के अंदर एनडीए की बैठक चल रही थी. बताया जा रहा है कि युवक बिहार पुलिस की कार्यशैली से काफी नाराज था और अपनी मां के मौत के लिए इंसाफ की  मांग कर रहा था. घटना के समय सीएम आवास के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. तभी एक युवक अचानक सीएम आवाल के बाहर पहुंचा और उसने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया. इस दौरान युवक के हाथ में एक पुतला भी था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवर ने विरोध करते हुए पहले पुतले में आग लगाई. पुलिस वालों ने जब तक युवको को रोकने की कोशिश की तब तक वो सीएम आवास के गेट तक पहुंच गया था. सीएम नीतीश के आवास के बाहर पुतला दहन करने वाले शख्स ने विरोध करते हुए कहा कि मेरी मां को बीजेपी नेता ने मार डाला...बीजेपी के नेता ने मेरी मां की हत्या कर दी...मेरी माँ के ऊपर से बीजेपी नेता ने गाड़ी चढ़ा दिया और इस मामले में पटना पुलिस ने कोई कार्रवाई तक नहीं की. युवक ने बताया कि इस मामले की जानकारी उसने दानापुर थाना प्रभारी, सिटी एसपी, एसएसपी सबको मेल करके दिया लेकिन किसी ने इस मामले में कुछ नहीं किया.


ये भी पढ़ें- Indian Railway: चलती ट्रेन में महिला यात्री ने कर दी 'अनोखी' मांग, फिर रेलवे ने ट्रेन रुकते ही उठाया कदम


युवक ने इस दौरान जलते हुए पुतले को पुलिसकर्मी और गार्ड के ऊपर फेंकने की भी कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने समय रहते हुए युवक पकड़ लिया. इस दौरान युवक लगातार पटना पुलिस मुर्दाबाद, सीएम नीतीश मुर्दावाद, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते रहा है. पूरे वाक्ये के कारण सीएम हाउस के गेट के सामने कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!