Nursery Admission 2024 Benefits For EWS Category: 2024 में नर्सरी में प्रवेश के लिए ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों को कई लाभ मिलते हैं. आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जिसमें माता-पिता अपने बच्चे का प्रवेश कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ईडब्ल्यूएस, यानी इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन को दिल्ली नर्सरी एडमिशन में कुछ विशेष रियायतें प्रदान की जाती हैं, जिनमें रिजर्वेशन और अन्य सुविधाएं शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इस ग्रुप के लिए कौन-कौन से नियम हैं, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनवाया जा सकता है और इसके अंतर्गत कौन-कौन से लोग आते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 प्रतिशत का आरक्षण मिलता है, अर्थात जो भी स्कूल में एडमिशन होगा. उसमें से 25 प्रतिशत छात्र इस कैटेगरी से होने चाहिए. इन छात्रों को एडमिशन के बाद भी कई सुविधाएं मिलती हैं, जैसे कि फ्री किताबें, स्कूल यूनिफॉर्म, राइटिंग मैटीरियल और अन्य. इसके अलावा इन छात्रों से किसी भी तरह की ट्यूशन फीस नहीं ली जाती है.


ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की जांच edistrict.delhigovt.nic.in वेबसाइट के माध्यम से की जाती है. जो छात्र डीजी कैटेगरी में एडमिशन प्राप्त करते हैं, उनसे इनकम सर्टिफिकेट की मांग नहीं की जाती. यह रिजर्वेशन ईडब्ल्यूएस डीजी और सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी के लिए है. ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए पात्रता में वह स्टूडेंट्स शामिल होते हैं जिनके परिवार की आय वार्षिक दस लाख से कम हो. जो छात्र बीपीएल, आय या फूड सिक्योरिटी कार्ड जमा करते हैं. उन्हें ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट नहीं मिलता है.


साथ ही बता दें कि  इसके लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बीपीएल कार्ड, कास्ट सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट, सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म, लैंड/प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स, रेजिडेंशियल प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं. इस सर्टिफिकेट की वैधता एक साल के लिए होती है.


ये भी पढ़िए-  BJP Reaction: सुशील मोदी ने JDU को दिया बिहार आरक्षण को 9वीं सूची में शामिल करने का कानूनी ज्ञान