बिहार पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का ऐलान, सभी पंचायतों में बनेंगे पंचायत भवन
बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के बीच राज्य के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने यहां सोमवार को कहा कि पंचायतों को मजबूत और सुदृढ़ बनाने को लेकर सरकार प्रयास कर रही है.
Patna: बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के बीच राज्य के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने यहां सोमवार को कहा कि पंचायतों को मजबूत और सुदृढ़ बनाने को लेकर सरकार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार प्रत्येक पंचायत में 'पंचायत भवन' बनाएगी.
उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि पंचायतों में आरटीपीजीएस काउंटर खोला जाएगा, जिससे आमलोगों को छोटे कायरें के लिए प्रखंड मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी. पंचायती राज मंत्री चौधरी भाजपा प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पंचायतों में पंचायत कार्यपालक सहायक की नियुक्ति होगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election: दूसरे चरण के लिए नामांकन शुरू, जानें नॉमिनेशन की आखिरी तारीख
'7600 पंचायत कार्यपालक सहायक की हुई नियुक्ति'
उन्होंने कहा, 'विभाग के द्वारा 7600 पंचायत कार्यपालक सहायक की नियुक्ति कर दी गयी है. 8000 युवाओं को कार्यपालक सहायक बनने का मौका मिलेगा. प्रत्येक पंचायत में कार्यपालक सहायक को रखा जाना है. चौधरी ने कहा कि युवा परीक्षा देकर पंचायत कार्यपालक सहायक बन सकते हैं.'
'राजद अक्षम हो गयी है'
राजद के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि राजद अक्षम हो गयी है. उन्होंने कहा कि राजद में न नेता है, न नीति और नेतृत्व है. उल्लेखनीय है कि भाजपा इन दिनों सहयोग कार्यक्रम के तहत लोगों और कार्यकर्ताओं के शिकायत सुनने के लिए सहयेाग कार्यक्रम चला रही है. इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश कार्यालय में तय दिन और समय के मुताबिक मंत्री बैठते हैं और लोग अपनी समस्या को लेकर यहां पहुंचते हैं. सहयोग कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री भी त्वरित समस्या का निदान करने की कोशिश करते हैं.
(इनपुट- आईएएनएस)
'