Bihar Rain: पटना तेरी यही कहानी, डिप्टी CM रेणु देवी का घर पानी-पानी
Bihar News: पटना में 4 घंटे की मूसलाधार बारिश से सरकार के तमाम दावों की पोल खुल गई है. पटना के कई वीआईपी इलाके में जलजमाव की वजह से बाढ़ की स्थिति बन गई.
Patna: राजधानी पटना में शुक्रवार की रात 4 घंटे जम कर बारिश हुई. इस कारण शहर की अधिकांश सड़कें जलमग्न (Flood In Patna) हो गईं हैं. महज 4 घंटों में शहर में 145 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इससे नाले उफना गये और लोगो के घरों में पानी घुस गया है.
बिहार की उप मुख्यमंत्री और आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु देवी (Renu Devi) के आवास पर भी शुक्रवार की रात हुई भारी बारिश से आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. रेणु देवी के आवास पर भी तकरीबन डेढ़ फीट तक पानी भरा है.
इसके अलावा, विधानसभा परिसर (Vidhan Sabha) का भी कुछ ऐसा ही हाल है, जहां भी भारी जल जमाव देखने को मिला है. उप-मुख्यमंत्री के आवास के बगल में पूर्व मंत्री और वर्तमान में पटना सिटी के विधायक नंदकिशोर यादव (Nand Kishore Yadav) के आवास पर व परिवहन मंत्री शिला कुमारी (Shila Kumari) के आवास में भी जल जमाव देखने को मिला. साफ है कि पटना की बारिश में आम तो आम खास VIP लोग भी परेशान रहे.
ये भी पढ़ें- बिहारः पानी में घुसकर घर तक पहुंचे डिप्टी सीएम, राजधानी की हालत गंभीर
साथ ही पटना का अस्पताल और कई अन्य इलाके भी बारिश के पानी के कारण टापू में तब्दील हो चुके हैं. शहर के कंकड़बाग, अशोकनगर, राजवंशीनगर, बेउर, चिरैयाटांड पुल के इलाके और मीठापुर बस स्टैंड व उसके आसपास भी जलजमाव हो गया है. दीघा के अधिकांश हिस्सों में जलजमाव है और पाटलिपुत्र कॉलोनी की सड़कों पर पानी लगा हुआ है.
पटना नगर निगम प्रत्येक साल करोड़ों का बजट बनाता है और भरोसा दिलाता है कि इस बार पटना पटना में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना होगी लेकिन प्रत्येक साल यही हाल रहता है. बजट कागजों पर बनता है और कागजों पर ही पैसे खर्च हो जाते हैं.
गौरतलब है कि यह पहली दफा नहीं है जब बिहार में डिप्टी CM का आवास डूबा हो. 2019 की बारिश में तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी अपने परिवार के साथ पानी में फंस गए थे. पटना के राजेंद्र नगर स्थित अपने घर में परिवार के साथ तीन दिनों से फंसे सुशील कुमार मोदी को NDRF की टीम ने रेस्क्यू किया था.
ये भी पढ़ें- बिहार में बारिश का कहर, सुशील मोदी का किया गया रेस्क्यू, शारदा सिन्हा ने लगाई गुहार
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ वज्रपात को देखते हुए यह भी कहा गया है कि तेज बारिश और खराब मौसम में बिना वजह के लोग घर से बाहर ना निकलें.