Attack On Bihar Police: बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद शराबी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रदेश से अक्सर शराब से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला पटना से सामने आया है. यहां के मसौढ़ी इलाके में शराबियों को पकड़ने की गई पुलिस पार्टी पर ही हमला हो गया. जानकारी के मुताबिक, शराबियों के जान-पहचान वाले लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस की दो गाड़ियां भी छतिग्रस्त हो गई हैं. वहीं, इस घटना के बाद भी पुलिस ने हार नहीं मानी और मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया. पूरा मामला भगवानगंज थाना इलाके के सरफाबाद बलियारी गांव का है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम यहां के एक ईंट भट्टा मालिक के भाई को अवैध शराब पीने के मामले में गिरफ्तार करने पहुंची थी.


पुलिस ने दो हमलावरों को धरा


पुलिस जब आरोपी को पकड़ने पहुंची तो स्थानीय लोग भड़क गए और उन्होंने पुलिस पर ही हमला कर दिया. इस घटना में पुलिस वैन का ड्राइवर, एक सिपाही और दो अन्य लोग घायल हो गए. घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी सहित दो हमलावरों को भी गिरफ्तार किया गया है. 


ये भी पढ़ें- Bihar Violence: नालंदा में आज से बहाल हो जाएगी इंटरनेट सुविधा, हिंसा के बाद लगी थी रोक


भागलपुर में भी पुलिस पर हमला


गुरुवार (6 अप्रैल) की शाम को भागलपुर जिले के गोपालपुर थाने के डिमहा गांव में भी ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया था. जिसपर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था, जिसमें तीन पुलिसकर्मी समेत 8 लोग घायल हो गए थे. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को घर में नहीं पाकर उसकी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस बीच उसके गोद में रहे छोटे बच्चे को चोट लग गई. जिससे गुस्से में स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.