पटना: बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, पटना के गांधी मैदान से गायघाट जाने वाले लोगों को हर दिन लगने वाले जाम से जाम से अगले साल छुटकारा मिल जायेगा. अशोक राजपथ पर बढ़ रहे  वाहनों के दबाव को कम करने के लिए डबल डेकर फ्लाइओवर का निर्माण किया जा रहा है. फिलहाल इस डबल डेकर फ्लाइओवर का आधे से ज्यादा निर्माण कार्य पूरा हो गया है. ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जनवरी, 2025 तक डबल डेकर फ्लाइओवर का काम पूरा कर लिया जायेगा. ये बातें डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिले में चल रहे दर्जनों निर्माण कार्यों का जायजा लेने के दौरान कहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉ चंद्रशेखर सिंह ने निरीक्षण के दौरान करगिल चौक से पटना सायंस कॉलेज तक बनाए जा रहे डबल डेकर फ्लाइओवर का निर्माण कार्य देखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. डबल डेकर फ्लाइओवर और कृष्णाघाट संपर्क पथ बन जाने के बाद पटना विवि के विद्यार्थियों व शिक्षकों प्रा, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं, मरीजों, डॉक्टरों सहित सभी आम नागरिकों को इससे काफी सुविधा मिलेगी.


डीएम डॉ सिंह ने जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न स्थलों का शहर में निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों वं जन सुविधाओं की जांच की. डीएम डॉ सिंह ने सुबह 10:00 बजे से गांधी मैदान से निरीक्षण कार्य प्रारंभ किया जो करगिल चौक, अशोक राजपथ पर मेट्रो निर्माण, डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण, कृष्णाघाट पर जेपी गंगापथ-अशोक राजपथ संपर्क पथ का निर्माण, जेपी गंगापथ, पीएमसीएच, पहाड़ी और रानीपुर मौजे में पटना मेट्रो रेल डिपो निर्माण कार्य, पंचशील उच्च विद्यालय कुम्हरार, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, एक्जीबिशन रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों तक चला.


ये भी पढ़ें- Road Accident Incentive: सड़क हादसे में घायल को पहुंचाए अस्पताल, बिहार सरकार देगी 10 हजार का ईनाम