Road Accident Incentive: सड़क हादसे में घायल को पहुंचाए अस्पताल, बिहार सरकार देगी 10 हजार का ईनाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2374853

Road Accident Incentive: सड़क हादसे में घायल को पहुंचाए अस्पताल, बिहार सरकार देगी 10 हजार का ईनाम

 Road Accident Incentive: बिहार में सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले को बिहार सरकार 100 रुपये का ईनाम देगी. पहले ये पुरस्कारी राशी 5 हजारी थी.

सड़क हादसे में घायल को पहुंचाए अस्पताल

पटना: बिहार में सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वालों को बिहार सरकार 10 हजार रुपये का पुरस्कार देगी. यह जानकारी बिहार सरकार में मंत्री शीला मंडल ने गुरुवार को दी. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि हमारी सरकार उन लोगों को प्रोत्साहित करती है, जो सड़क हादसे में घायलों की मदद के लिए आगे आते हैं. शीला मंडल ने बताया कि बिहार सरकार पहले मददगारों को पांच हजार रुपये का प्रोत्साहन देती थी. लेकिन, अब सरकार इसे पांच हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर रही है. हमें उम्मीद है कि लोग जिस तरह से सड़क हादसे में घायलों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं, आगे भी मददगार बनते रहेंगे.

उन्होंने पुरस्कार राशि बढ़ाने के पीछे कहा कि इसका सिर्फ मकसद मदद के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है. क्योंकि, सड़क हादसे में अगर सही समय पर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाए, तो उनकी जान बचाई जा सकती है. शीला मंडल ने आगे कहा कि बिहार की पहल को केंद्र सरकार की तरफ से भी अडॉप्ट किया गया है. वहां भी घायलों को मदद पहुंचाने वाले लोगों को 5000 रुपये दी जा रही है.

इस मौके पर बिहार में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर उन्होंने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं, वे यह भी बताएं कि पहले बिहार की स्थिति क्या थी और अब क्या स्थिति है. पहले एक्शन नहीं होता था, लेकिन अब क्राइम के मामले में हमारी सरकार किसी भी तरह से कोई समझौता नहीं करती है. क्राइम को कम करना हमारी प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर के बयान पर उन्होंने कहा कि बोलने वाले बोलते हैं, लोकसभा चुनाव में लोगों ने देख लिया, आज भी हमारे नेता बिहार ही नहीं, पूरे देश की राजनीति के केंद्र बिंदु हैं।

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- Bihar Education Department: पटना के स्लम एरिया में अचानक पहुंचे ACS एस सिद्धार्थ, बच्चों को स्कूल भेजने को कहा

Trending news