पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर एक बार फिर 20 मई आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. शाम को पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास पर पीएम जाएंगे और उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देंगे. इसके बाद राजधानी पटना में प्रदेश कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और राज भवन में रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरान एयरपोर्ट से सड़क तक अभेद्य सुरक्षा रहेगी. सोमवार की शाम नेहरू मार्ग से कदमकुआं जाने वाले रास्ते आम वाहनों के लिए दो घंटे तक बंद रहेंगे, ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने कहा कि सोमवार शाम 4 बजे से 7:30 अथवा काफिला गुजरने तक नेहरू पथ से राजेंद्र नगर से जुड़े सारे रास्ते आम वाहनों के लिए बंद रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार की सुबह वह राजभवन से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे, हवाई अड्डे में प्रवेश और निकास के लिए पश्चिमी द्वार का प्रयोग किया जाएगा, हवाई यात्री वैकल्पिक मार्ग नेहरू पथ, सगुना मोड़, आशियाना दीघा रोड से पटना हवाई अड्डा जाने के लिए राजा बाजार होते हुए डुमरा चौक से राइडिंग रोड होकर पटना हवाई अड्डा पश्चिमी गेट जा सकेंगे. इसके अलावा यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस अपनी गाड़ी से यात्रियों को एयरपोर्ट छोड़ने का काम करेगी.


प्रधानमंत्री के राजेंद्र नगर जाने के कारण सोमवार की शाम नेहरू पथ से जुड़ने वाले सारे मार्ग बंद रहेंगे, पटना जंक्शन जाने वाले यात्रियों से पटना जंक्शन की जगह करबिगहिया छोर का प्रयोग करने की अपील की है. सगुना मोड़ , राजा बाजार की ओर नेहरू पथ होकर पटना जंक्शन जाने वाले वाहन चालक डुमरा चौक से पटना हवाई अड्डा पश्चिमी गेट होते हुए बीएमपी-5 तिराहा से टमटम पड़ाव होकर अनीसाबाद गोलंबर से गर्दनीबाग, मीठापुर होते हुए जीपीओ ऊपर से करबिगहिया जा सकेंगे.


इनपुट- निषेद कुमार


ये भी पढ़िए- Indian Railway: ट्रेन के नंबर में छिपा होता है ये रहस्य, इसे डिकोड करने का ये है तरीका?