पटना: पटना यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में स्नातक स्तरीय कोर्सेज में नामांकन लेने के लिए कुछ दिनों पहले पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई थी. जिसके बाद 31 जुलाई तक पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में नामांकन लेने का समय था. मिली जानकारी के अनुसार पटना यूनिवर्सिटी में पहली मेरिट लिस्ट जारी  के आधार पर करीब 2600 से अधिक छात्रों ने एडमिशन लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट
पटना यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए 4 अगस्त यानी गुरुवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. जिसके बाद 31 जुलाई तक की फीस जमा करने वाले छात्रों का यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में नामांकन लिया जाएगा. इसके अलावा जो छात्र किसी कारणवश पैसे नहीं जमा कर सके रहे हैं उन्हें दोबारा मौका दिया जाएगा. पटना यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले आवेदक यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल पर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. आवेदक को मेरिट लिस्ट में अपनी रैंक देखने के लिए आईडी नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी. 


ये भी पढ़ें- Patliputra University: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में इस दिन से शुरू होगा नामांकन, जाने कब जारी होगी मेरिट लिस्ट


60 फीसदी सीटों पर नामांकन 
बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी में स्नातक स्तरीय कोर्सेज में करीब 4300 सीटें हैं. जिसमें से लगभग 2600 सीटों पर पहली मेघा सूची जारी होने के बाद नामांकन हो चुका है. इनमें सामान्य कोर्सेज के अलावा वोकेशनल कोर्सज के नामांकन भी शामिल है. वहीं अगर बात आंकड़े की करें तो लगभग 60 फीसदी सीटों पर नामांकन हो चुका है. जिसके बाद 4 अगस्त को खाली बचे सीटों के लिए दूसरी मेघा सूची जारी की जाएगी. ऐसी उम्मीद है कि तीसरी मेघा सूची जारी होने सभी सीटों पर नामांकन हो जाएगा.  बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी की गिनती बिहार के टॉप यूनिवर्सिटी की जाती है.