Happy Birthday Virat kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी विराट कोहली का आज 34वां जन्मदिन है. विराट का जन्म 5 नवंबर 1988 में हुआ था.विराट कोहली आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हैं.
Patna: भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी विराट कोहली का आज 34वां जन्मदिन है. विराट का जन्म 5 नवंबर 1988 में हुआ था. विराट कोहली का जन्म दिल्ली में हुआ था. वे एक हिन्दू पंजाबी फैमिली से है. विराट कोहली आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हैं. वह अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी के कारण किंग कोहली और रन मशीन के नामों से जाने जाते हैं. हालांकि उन्हें प्यार से चीकू भी कहा जाता है. कोहली ने बेहद कम समय में अपनी पहचान बनाई है.
विराट कोहली ने अपने नाम कई शानदार रिकॉर्ड किए हैं. साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने अंडर 19 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.
विराट कोहली ने महज एक दशक में 20,000 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड्स अपने नाम किया है. यह रिकॉर्ड उन्होंने साल 2019 में पूरा किया था.
इसके अलावा किंग कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. यह रिकॉर्ड उन्होंने साल 2018 में अपने नाम किया था.
विराट कोहली ने साल 2018 में एक साल के अंदर सभी आईसीसी वार्षिक व्यक्तिगत अवॉर्ड्स जीतने वाले एकमात्र प्लेयर बने थे.
बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरे शतक बनाए हैं.
वहीं, विराट कोहली वर्ल्ड कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान हैं.
विराट कोहली अपने स्टाइलिश लुक को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी वे काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर वे इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं.
देश और दुनियाभर में विराट के लाखों चाहने वाले हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर भी उन्हें 221 मिलियन लोग फॉलो करते हैं
ट्रेन्डिंग फोटोज़