पॉइंट्स टेबल में अभी टॉप पर राजस्थान रॉयल्स का कब्जा है. राजस्थान ने पहले मैच में हैदराबाद को हराया था.
आईपीएल पॉइंट्स टेबल 2023 में दूसरे स्थान पर आरसीबी है. बैंगलोर ने इस बार भी अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार की है.
पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर लखनऊ की टीम है. चेन्नई से हारने के बाद उसे नेट रनरेट का नुकसान हुआ है.
वहीं चौथे नंबर पर हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटन्स मौजूद है.
चेन्नई के स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने ओरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है. ऋतुराज अब तक 149 रन बनाए हैं.
पर्पल कैप की बात अगर करें तो इस लिस्ट में लखनऊ सुपरजायंट्स के मार्क वुड टॉप पर हैं. 2 मैचों में उन्होंने कुल 8 विकेट हासिल किए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़