एनएचआई के आधिकारियों ने बताया कि डोभी से पटना तक इस साल के अंत तक फोरलेन के तीनों पैकेज का काम पूरा हो जाएगा. फिलहाल फोरलेन चालू करने में दो जगहों पर आरओबी निर्माण बाधक बन रही है. हालांकि सड़क निर्माण का काम लगभग पूरा कर लिया गया है.
आधिकारियों ने बताया कि फोरलेन को चालू करने में जो भी अड़चने आ रही है. उसे अगले एक दो महीने दूर कर लिया जाएगा. इसके बाद पटना से गया जाने वाले लोगों को फोरलेन से जाने का सपवा पूरा हो जाएगा.
बता दें कि एनएच पर मसौढ़ी, जहानाबाद,मखदुमपुर, बेलागंज, और गया शहर में बाइपास का निर्माण कराया गया है. जिससे लोगों का गया पटना जाना आसान हो जाएगा. इस फोरलेन के शुरू हो जाने के बाद लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी.
इस प्रोजेक्ट के दौरान एनएचआई को पटना और गया के बीच पांच बाइपास औऱ जो आरओबी के निर्माण में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहीं जमीन अधिग्रहण के समय भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
आखिरकार 14 साल पटना गया डोभी फोरलेन प्रोजेक्ट का काम पूरा होने वाला है. ऐसी संभावना जताई जा रही है जल्द इस फोरलेन पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़