लोग Coronavirus जैसी आपदा को गलत अवसर में बदलने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
जो सिलेंडर सौ रुपए से लेकर साढ़े पांच सौ रुपए तक का आता था आज वही सिलेंडर एक दो हजार नहीं बल्कि 10,000 से ऊपर की कीमत का हो गया है.
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कई जगहों पर लोग ऑक्सीजन का खर्चा नहीं उठा पाते हैं, जिस कारण उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है.
ऐसे में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के इरादे से बोकारो स्टील सिटी में आक्सीजन भरने के लिए तीन खाली लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर लेकर पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से रवाना हो गए हैं.
यह ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन आज सुबह लखनऊ से शुरू हुई और डेहरी-ऑन-सोन, गढ़वा रोड, तोरी, लोहरदगा, रांची होते हुए बोकारो स्टील सिटी जाएगी.
लिक्विड ऑक्सीजन को खाली लिक्विड ऑक्सीजन टैंकरों में भरा जाएगा और वापस लखनऊ भेजा जाएगा.
सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि किसी को भी ऑक्सीजन की किल्लत से जूझना ना पड़े.
सरकार और स्वास्थ्य विभाग छोटे-छोटे पहलुओं पर पहले से ही नजर रख रही है ताकि ऑक्सीजन का सिलेंडर इस महामारी में परेशानी का सबब ना बने.
ट्रेन्डिंग फोटोज़