पटना: आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने बयान देते हुए कहा हम सब हिंदू राष्ट्र के खिलाफ हैं और हिंदू समाज का समानता पर विश्वास नहीं है. शिवानंद तिवारी के बयान पर सियासत तेज हो गई. बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने बयान देते हुए कहा वो तो 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने का जो पीएफआई का एजेंडा था उसके सहभागी है शिवानंद तिवारी , कौन नहीं जानता है की शिवानंद तिवारी पीएफआई के समर्थक हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हरी भूषण ठाकुर ने कहा हिंदू समाज ही एक ऐसा है जो सबके बारे में सोचता है लेकिन दूसरा धर्म उसी धर्म में है उसी के बारे में सोचता है , संपूर्ण मानवता और सृष्टि की अगर कोई बात करता है तो सनातन संस्कृति और हिंदू राष्ट्र ही करता है, हिंदू समाज ही करता है. वोट बैंक के लालच में वह लोग कुछ भी कर सकते हैं, एक बार देश का विभाजन करवा दिए हैं.


वहीं जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने बयान देते हुए कहा कि देश में हमारे जितने भी पूर्वज थे जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी उस वक्त पहले दिन से ही हिंदुस्तान ने अल्ट्रा कम्युनलिज्म का विरोध किया. पाकिस्तान एक तरफ बन रहा था मुसलमानों के नाम पर मुस्लिम राष्ट्र के नाम पर लेकिन हमारे पूर्वजों ने बाबासाहेब अंबेडकर ने , सरदार पटेल ने, पंडित जवाहरलाल नेहरू ने ,महात्मा गांधी ने जितने फ्रीडम फाइटर थे उन लोगों ने तय किया कि हमारा देश भारत बनेगा, ऐसा भारत जिसमे सब लोग समा जाए. लेकिन जो व्याख्या करते हैं हिंदू राष्ट्र की बीजेपी के लोग या अल्ट्रा कम्यूनल लोग उस व्याख्या को हमारा भारत हमारा समाज मान्यता नहीं देता है.


रिपोर्ट: निषेद


ये भी पढ़िए-  Opposition Meeting: विपक्षी एकता की मुहिम को तगड़ा झटका, महाबैठक में शामिल नहीं होंगे जयंत चौधरी, जानें कारण