पटना: पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार काम कर रहा है. इसी कड़ी में कई बार रेलवे को कुछ कार्यों को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के परिचालन में बदलाव या फिर ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है. अकोला-रतलाम रेलखंड पर यार्ड रिमॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है और कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया जा रहा है. यात्रियों को इन परिवर्तनों से परेशान न हों, इसलिए रेलवे पहले से ही इन ट्रेनों की जानकारी दे रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पटना से 14, 17, और 21 जुलाई 2024 को चलने वाली 82355 पटना-सीएसएमटी, मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द की गई है. इसी तरह सीएसएमटी, मुंबई से 16, 19, और 23 जुलाई 2024 को चलने वाली 82356 सीएसएमटी, मुंबई-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी. मुजफ्फरपुर से 13 और 20 जुलाई 2024 को चलने वाली 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन और वापसी में पुणे से 15 और 22 जुलाई 2024 को चलने वाली 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन भी रद्द कर दी गई है. रक्सौल से 15 जुलाई 2024 को चलने वाली 15547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस और वापसी में लोकमान्य तिलक से 17 जुलाई 2024 को चलने वाली 15548 लोकमान्य तिलक-रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस भी रद्द की गई है.


साथ ही बता दें कि रेलवे ने कुछ ट्रेनों के मार्ग भी बदल दिए हैं. अहमदाबाद से 15 से 22 जुलाई 2024 तक चलने वाली 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस अब छायापुरी, रतलाम और भोपाल के रास्ते चलेगी. बरौनी से 14 से 19 जुलाई 2024 तक चलने वाली 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस भी बदले हुए मार्ग से चलेगी. भागलपुर से 15 और 18 जुलाई 2024 को चलने वाली 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस और सूरत से 16 और 20 जुलाई 2024 को चलने वाली 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस का मार्ग भी बदल दिया गया है. ये ट्रेनें अब इटारसी, भोपाल, रतलाम और वडोदरा के रास्ते चलेंगी.


अहमदाबाद से 18 जुलाई 2024 को चलने वाली 19435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस और वापसी में 20 जुलाई 2024 को आसनसोल से चलने वाली 19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस भी बदले हुए मार्ग से चलेगी. आसनसोल से 21 जुलाई 2024 को चलने वाली 12361 आसनसोल सीएसएमटी, मुंबई एक्सप्रेस का मार्ग भी इटारसी, नरखेड़, वडनेरा और भुसावल के रास्ते बदल दिया गया है. जसीडीह से 21 जुलाई 2024 को चलने वाली 11428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस एक घंटा नियंत्रित कर चलाई जाएगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 जुलाई 2024 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस को भी एक घंटा रि-शिड्यूल कर 12.30 बजे चलाया जाएगा.


ये भी पढ़िए -  Bihar Weather: इन 24 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, बारिश के बाद उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे लोग