Rashifal 17 December 2022: मिथुन राशि वाले संभल कर रहें, वृश्चिक वालों का मुनाफा बढ़ेगा, जानें अपना राशिफल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1488756

Rashifal 17 December 2022: मिथुन राशि वाले संभल कर रहें, वृश्चिक वालों का मुनाफा बढ़ेगा, जानें अपना राशिफल

Aaj ka Rashifal 17 December, Rashifal Today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. हिंदू धर्म में हफ्ते का प्रत्येक दिन अलग-अलग देवताओं को समर्पित है.

 (फाइल फोटो)

पटना : Aaj ka Rashifal 17 December, Rashifal Today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. हिंदू धर्म में हफ्ते का प्रत्येक दिन अलग-अलग देवताओं को समर्पित है. ऐसे में शनिवार का दिन भी बड़ा खास होता है और इस दिन हनुमान जी और न्याय के देवता शनिदेव की पूजा होती है. भगवान बजरंगबली और शनिदेव की पूजा का इस दिन विशेष विधान है. शनिवार का दिन होने की वजह से न्याय के देवता शनि की पूजा और उनसे जुड़े दोषों से निवारण के लिए यह सबसे उत्तम दिन है. आज शनि मंदिर में दीप जलाने, पीपल के नीचे तिल के तेल का दीप जलाने और साथ ही शनिदेव को तिल का तेल या सरसों को तेल, काले कपड़े, उड़द की दाल, तिल, पान, सुपाड़ी, काला कपड़ा और मिट्टी के तेल से भरे दीपक जलाने से आपकी जिंदगी में उत्पन्न शनि से संबंधित सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. आपको बता दें कि शनि न्याय के देवता हैं ऐसे में शनि देव को प्रससन्न करने के लि वाणी में उदारता और आचरण में पवित्रता लाना बहुत जरूरी है. 
 
चलिए जानते हैं कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-

मेष राशि : आपके रूके व आधे-अधूरे कार्य समय पर पूर्ण होंगे. हालांकि आपके मन में आवेग व उथल-पुथल रहेगी. कोई बात आपके मन में बार-बार कचोटेगी. चापलूस व खुदगर्ज मित्रों से दूर रहें. 
क्या करें- प्रातः काल जल्दी उठे व शिवजी के दर्शन करें.
क्या नहीं करें- किसी भी सूरत में अहंकार नहीं करें.
उपाय-बिल्वाष्टक का पाठ करें. 

वृषभ : पारिवारिक सदस्य की प्रगति के संदेश प्राप्त होंगे. अधिकारी वर्ग आपकी प्रगति में सहायक सिद्ध होंगे. आपकी धन प्राप्ति हेतु गतिविधियां बढ़ जाएगी. 
क्या करें- सफेद चंदन सिर पर लगाएं.
क्या नहीं करें- किसी से द्वेष भाव नहीं रखें.
उपाय- महादेव जी की विधि विधान से पूजन करें.

मिथुन : शत्रु पक्ष प्रतिकूलता लिए रहेगा व किसी अप्रिय घटना के प्रति भी सचेत रहें. समय आपके पक्ष में नहीं रहेगा. कामकाज को लेकर असमंजस की स्थिति रहेगी.  
क्या करें- गन्ने के रस से महादेव जी का अभिषेक करें. 
क्या नहीं करें- अपने इष्ट के अलावा अन्य इष्ट की निंदा ना करें.
उपाय- 108 बार ' ऊं नमः शिवाय' बोलते हुए शिवलिंग पर बिल्वपत्र चढ़ाएं. 

कर्क : व्यापार में कोई बड़ा ऑर्डर आपके हाथ से निकल जाएगा. पिता-पुत्र में अनबन रहेगी. परिवार में वातावरण तनावपूर्ण रहेगा. ज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहेंगे.
क्या करें- महादेव जी की भांति जीवन में जहर पीना सीखें. हर स्थिति के लिए तैयार रहें. 
क्या नहीं करें- रिश्तों में बराबरी नहीं करें.
उपाय-श्री शिव महिमन स्त्रोत का पाठ करें. 

सिंह : किसी से अचानक हुई मुलाकात रिश्ते में बदल सकती है. तरक्की के लिए अधिकारी वर्ग से भेंट-मुलाकात करनी पड़ेगी. कुछ गुप्त बैठक और क्रियाकलापों के होने की संभावना है. 
क्या करें- आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य बनाकर चलें.
क्या नहीं करें- दूसरों को आगे बढ़ता देख उससे सीख ले ना कि उससे जलन या ईर्ष्या करें.
उपाय- महादेव जी पर पंचामृत से अभिषेक करें. 

कन्या : आपके द्वारा की गई मेहनत रंग लाएगी. ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में आप आगे रहेंगे. आप अपना अमूल्य समय मां सरस्वती के चरणों में समर्पित करेंगे. प्रेम-प्रसंगों के लिहाज से भी समय एकदम अनुकूल समय है. 
क्या करें-झूठे कपटी मित्रों या रिश्तेदारों से किनारा कर लें.
क्या नहीं करें- अधूरा ज्ञान खतरनाक होता है अतः आधे अधूरे ज्ञान दूसरों पर नही झाड़ें.
उपाय- गन्ने के रस से महादेव का अभिषेक करें. 

तुला : अनाड़ी मित्रों से सावधान रहें. पुराने मित्रों से मेल-मिलाप होगा. अपने प्रियजन से मुलाकात आप में जोश का संचार कर देगी. व्यापार में कुछ नया प्रयोग करेंगे.
क्या करें- आज यदि संभव हो तो शिवरात्री का व्रत करें. व्रत ना कर सके तो कम से कम सत्य बोलें.
क्या नहीं करें- लालच नही करें.
उपाय- महादेव का आक, धतूरा, चंदन, कुकुम व जूही के पुष्पों से श्रृंगार करें. 

वृश्चिक-व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा वहीं नौकरी पेशा वर्ग भी संतुष्टि का अनुभव करेंगे.
क्या करें- ज्ञानवर्धक पुस्तकों का अध्ययन करें.
क्या नहीं करें- देर रात तक जागे नहीं.
उपाय- महादेव का रूद्राभिषेक करें.

धनु : आपको बिना मनमर्जी के कारोबार या परिवार में समझौता करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव के चलते आप अपने आपको थका हुआ व कमजोर महसूस करेंगे.
क्या करें- नए व्यापार के बारे में सोच सकते हैं.
क्या नहीं करें-ज्यादा सोचे नहीं व नेगेटिव बाते नहीं सुनें. 
उपाय-‘ऊं नमः शिवाय’ मंत्र को 108 बार बोलें फिर शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें. 

मकर : व्यर्थ के तर्क-कुतर्क में समय नष्ट करेंगे. किसी अन्य की लड़ाई में आप बीच में ना पड़ें. किसी नजदीकी रिश्तेदार से संबंधित कुछ अशुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. धर्म-कर्म से मन में थोड़ी शांति का अनुभव करेंगे. 
क्या करें- पौष्टिक खाना या फलाहार करें.
क्या नहीं करें-हाथ आएं लाभ के सौदे सा मौकों को गवाएं नहीं.
उपाय-श्री शिव पुराण पढ़ें. 

कुंभ : आज स्थितियों में कुछ सुधार आएगा. बेरोजगार जातकों द्वारा सरकारी नौकरी के लिए किए गए प्रयास सार्थक होंगे. यदि आप पढ़ने के शौकीन हैं तो अपना समय किताब खरीदने व पढ़ने में व्यतीत कर सकते हैं. 
क्या करें-प्रातःकालीन सूर्य के दर्शन करें व महादेव के मंदिर जाएं व दर्शन करें.
क्या नहीं करें-ज्यादा जिम्मेदारी अकेले नहीं ओढ़ें और ना ही ज्यादा परेशान हों.
उपाय- महादेव पर 108 बिल्वपत्र चढ़ाएं. 

मीन : आप पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ जाएगा, लेकिन इससे आप पहले से कहीं अधिक मजबूत होंगे तथा दबाब झेलने की क्षमता में इजाफा होगा. विरासत में सम्पत्ति और कब्जा मिल सकता है.
क्या करें- मन को साफ व नजर पवित्र रखें.
क्या नहीं करें- ज्यादा बढ़िया बनने के चक्कर में खुद के ही पैर पर कुल्हाड़ी ना चलाएं.
उपाय- आज महादेव की चार वक्त की आरती करें, भजन आदि करें.

Trending news