पटनाः Rashifal 30 December 2022: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. चलिए जानते हैं कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष- कोई बड़ी मुसीबत आप पर हावी हो सकती है. सगाई-संबंध टूटने या दरार आने की पूरी आशंका है. मन में किसी बात को लेकर पछतावे की स्थिति बनेगी. अपनी बात को आप मनवाने के लिए जी जान लगा देंगे. 
क्या करें- संयमित विचार व सोच रखें.
क्या नहीं करें-  सामाजिक कार्यों में रुचि लें. 
उपाय- अनार के वृक्ष के पास बैठकर श्रीसुक्त का पाठ करें.


वृषभ-लोग आपसे मिलने आएंगे और उनकी खातिरदारी करने में आप आनंद महसूस करेंगे. कहीं से रूका पैसा प्राप्त हो सकता है. मनचाहा कार्य पूर्ण होने के आसार बन सकते है. विरोधी उग्र होंगे.
क्या करें- काम में पूरा-पूरा एकाग्रचित्त रहे.
क्या नहीं करें- ज्यादा क्रोधी या आक्रामक नहीं बने.
उपाय- श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.


मिथुन- आप आजीविका के मामले में भरसक मेहनत करेंगे. रोचक व ज्ञानवर्धक साहित्य पढ़ने में रूचि अधिक रहेगी. साथ ही आपके हाथों धार्मिक क्रियाकलाप भी सम्पन्न करेंगे. 
क्या करें- प्रातःकाल जल्दी उठे व जल्दी सोएं.
क्या नहीं करें- घर में कार्यस्थल के आसपास गंदगी नहीं करें.
उपाय- धार्मिक पुस्तक किसी प्रसिद्ध व प्राचीन मंदिर में दान करें.


कर्क-घर में कोई नई वस्तु की खरीददारी सम्पन्न होगी. जिस विशेष व्यक्ति से मिलने के लिए आप आतुर थे, आखिरकार उससे मुलाकात हो ही जायेगी. मन में थोड़ी सी बेचैनी रहेगी.
क्या करें-अपनी वाणी पर संयम रखें तथा सदैव खुश रहे, मुस्कुराते रहे.
क्या नहीं करें-दूसरों के कार्यों में गलतियां नहीं ढूंढे.
उपाय-बंदरों को गुड़ चने खिलाएं.


सिंह- इस मास आप अत्यंत सतर्क होकर कार्य करंेगे. इस मास आपकी रचनात्मक क्षमता मुख्य रहेगी, जिसे आप सृजनात्मक रूप देंगे. युवाओं व युवा दिलवालों से बातचीत कार्यक्षेत्र में श्रेष्ठ फल देगी.
या करें-खाना खाने के बाद बांयी करवट लेटे, इससे भोजन अच्छे से पचेगा.
क्या नहीं करें- ज्यादा तलाभुना भोजन नहीं करें.
उपाय- समुद्री नमक का पौछा घर में लगाएं.


कन्या- आपको अपने क्रोध व आक्रोशित वाणी पर संयम रखना होगा, तभी सफलता मिलेगी. बीमार, जरूरतमंद की सेवा, बुजूर्ग और बेघरबार की सेवा का मौका मिलेगा. ऐसा करके आप समृद्धि व खुशी का अनुभव करेंगे.
क्या करें-मानसिक शांति हेतु किसी एकांत स्थान या मंदिर आदि सुकून वाली जगह पर जाए.
क्या नहीं करें- सहकर्मियों की चिकनी चुपड़ी बातों में ना आएं.
उपाय-अपने घर के मंदिर में पांच बत्ती वाली जोत जलाएं.


तुला-काम के मोर्चे पर भी मौजमस्ती और परिवार साथ-साथ रहेंगे. स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान दे व छोटी-छोटी तकलीफों को गम्भीरता से ले. बिना तनाव के बेहतर जीवनशैली अपनाएंगे. 
क्या करें- मुश्किल घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहे.
क्या नहीं करें- अनजान लोगों पर विश्वास नहीं करें.
उपाय-प्रातःकाल जल्दी उठे व मेडिटेशन करें.


वृश्चिक-परिवार व काम का दायित्व बढ़ेगा किन्तु आप उसे सहज रूप से संभाल लेंगे. वित्तीय मामलों में सफलता का साथ रहेगा. बच्चों की जरूरत भी पूरी कर पाएंगे.
क्या करें- संतुलित भोजन करें व संतुलित वाणी रखें.
क्या नहीं करें- उतावलापन या जल्दबाजी में कोई भी कार्य नहीं करें.
उपाय- सूर्य को अध्र्य दे व श्री ‘आदित्यहृदय स्तोत्र’ का पाठ करें.


धनु-आज का दिन आपके लिए अत्यंत शुभ रहेगा. आपका कोई भी कदम गलत नहीं हो सकता. धन और खुशी की छनछनाहट रहेगी. मनोरंजन, दोस्ती, भाईचारा, रोमांस के अवसर प्राप्त होंगे. 
क्या करें- अपनी जरूरतों को सीमित रखें. 
क्या नहीं करें- परनिंदा से बचे.
उपाय-घर के मुख्य द्वार पर दोनों तरफ गंगाजल छिड़के.


मकर-अप्रत्याशित लाभ की संभावनाएं है. आप स्वयं में सुधार लाएंगे और इसके लिए उत्सुक भी रहेंगे. लेकिन इन सबके बीच घर में बच्चों या माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा. परिवार के बीच खोया विश्वास फिर प्राप्त होगा. 
क्या करें- जीवन में आएं हर अवसर को भुनाएं उसे व्यर्थ ना जाने दे.
क्या नहीं करें- ज्यादा लालची ना बने.
उपाय-श्री बजरंग बाण का पाठ 21 बार करें.


कुंभ- आज मिश्रीत फलों की प्राप्ति होगी. ससुराल पक्ष में अनबन रहेगी. भाईयों के साथ भी मनमुटाव या हल्की कहासुनी हो सकती है. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. संतान की तरफ से कोई अच्छे समाचार प्राप्त होने के आसार है.
क्या करें- अपने आपको सभी से जोड़कर रखें.
क्या नहीं करें- बातुनी नहीं बने.
उपाय-लाल वस्तु का दान प्रातःकाल करें.


मीन- रुटीन चेकअप करवाने पर शुगर, बी.पी. लेवल गड़बड़ आ सकता है. आपको कुछ थकान, आलस्य, जड़ता परेशान कर सकती है. आपको कुछ प्राप्त करने के लिए खुद को झिंझोड़ना पड़ेगा ताकि काम हो सके. 
क्या करें-स्वयं को फुर्तीवान रखें.
क्या नहीं करें- किसी दूसरे की तुलना स्वयं से नहीं करें और ना ही बच्चों के मामलों में ऐसा करें.
उपाय- ओम नमो भगवते वासुदेवाय’ की 11 माला का जाप करें.