पटनाः Aaj ka Rashifal 13 December | Rashifal Today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल आज मंगलवार है. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) या फिर सुंदरकांड (Sunderkand Path) का पाठ करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी अपने भक्तों की सारी पीड़ाएं और संकटों को दूर कर देते हैं. कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा करते वक्त कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना हनुमान जी रूठ भी जाते है. कई लोग मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी करते है. हनुमान जी के व्रत करने के दौरान खास ध्यान रखना पड़ता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-


जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal) 


तुला राशि- मंगलवार के दिन जिंदगी की रफ्तार सीधी व सरल गति में चलेगी. परीक्षार्थी का ध्यान पूरा अपनी पढ़ाई पर रहेगा. आप व्यावसायिक यात्रा पर जा सकते है. यात्रा आर्थिक महत्व की होगी. साझेदारी और संबंधों पर जोर रहेगा.
क्या करें- मंगलवार के दिन किसी भी परिस्थिति में आप अपनी हिम्मत को बरकरार रखें.
क्या नहीं करें- मंगलवार के दिन व्यापार या नौकरी में ज्यादा होशियारी ना दिखाएं क्योंकि ये होशियारी आपको ले डूबेगी.


उपाय- ‘ऊँ दुं दुर्गाय नमः’ का पाठ करें. 


वृश्चिक राशि- मंगलवार के दिन किसी मांगलिक या शुभ कार्यों में शिरकत करेंगे. खर्च की अधिकता रहेगी. मनपसंद कार्य करेंगे. आप दूसरों को सवयं से कमतर आंकेंगे, जो कि आपकी बड़ी भूल होगी. आपका पैसा कहीं फंस सकता है. शत्रु व विरोधी सक्रिय होंगे. 
क्या करें- मंगलवार के दिन माता-पिता या उनके तुल्य कोई भी व्यक्ति को कोई उपहार दें.
क्या नहीं करें- मंगलवार के दिन बाहर जाते समय घर में क्लेश या विवाद ना करें.


उपाय- मंगलवार के दिन ‘ऊं हं हनुमते नमः’ का 21 बार पाठ करें. 


धनु राशि- मंगलवार के दिन काम में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं करें. धन प्राप्ति में बाधाएं एक के बाद एक आती ही जाएगी. नौकरीपेशा व्यक्तियों को भी एक के बाद एक परेशानी का सामना करना पड़ेगा.  
क्या करें- मंगलवार के दिन कहीं भी धर्म से संबंधित जगह पर दान करें.
क्या नहीं करें-मंगलवार के दिन किसी के द्वारा की गलती को दिल से ना लगाएं.


उपाय- मंगलवार के दिन दूध से बने भोज्य पदार्थ को माता के मंदिर में चढ़ाएं फिर उस प्रसाद को ज्यादा से ज्यादा लोगों में बांटे.


मकर राशि- मंगलवार के दिन विद्यार्थी वर्ग की पढ़ाई में मेहनत में कमी आने से परिणाम सुखद नहीं होंगे. समय रहते अपन ध्यान पढ़ने में लगाएं तो स्थिति सुधर सकती है. आपके हाथों राजकीय कार्य सम्पन्न होंगे. तरक्की में आ रही बाधाएं समाप्त होगी. 
क्या करें- मंगलवार के दिन जहां तक हो सके आसपास के लोगों की मदद करें.
क्या नहीं करें- मंगलवार के दिन दूसरों के घरेलू मामलों में बिना मांगे सलाह न दे. 


उपाय- मंगलवार के दिन ‘श्री संकटनाशन गणेश स्तोत्र’’ का पाठ करें.


कुंभ राशि - मंगलवार के दिन आज आप तय किए लक्ष्यों को प्राप्त करने में आप प्रयास व कोशिश करेंगे. बैंक-बेलेंस में बढ़ोतरी होगी, कहीं से रूका हुआ पैसा प्राप्त होगा. किसी साजिश, षड्यंत्र या किसी गुप्त योजना के शिकार हो सकते है. परोपकार व धर्म के कार्यों में रुचि रहेगी.
क्या करें- मंगलवार के दिन मांगलिक कार्यों की शुरुआत कर सकते है.
क्या नहीं करें- मंगलवार के दिन किसी शुभ कार्य पर तीन व्यक्ति न जाएं.


उपाय- मंगलवार के दिन संध्या मंदिर के पुजारी को भोजन कराएं.


मीन राशि- मंगलवार के दिन आज का दिन शानदार रहेगा. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. समय बहुत ही शांतिदायक ढंग से व्यतीत होगा. प्रशासनिक कार्यों में जीत होगी. आप इस दौरान स्वयं पर ध्यान देंगे व अपने बच्चों की जरूरतों को भी पूरा करेंगे. 
क्या करें- मंगलवार के दिन ज्यादा से ज्यादा अपने महत्वपूर्ण कार्य पर ध्यान दे.
क्या नहीं करें- मंगलवार के दिन फालतू विवादों में ना पड़े.
उपाय- मंगलवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर हल्दी से ‘स्वस्तिक’ चिह्न बनाए.


यह भी पढ़ें- Horoscope Today, 13 December 2022: मंगलवार के दिन इन राशियों पर बरसेगा बजरंग बली का आर्शीवाद, जानें अपना राशिफल