पटनाः एक हफ्ते पहले जहां सब्जियों की कीमत में कमी थी और टमाटर 20₹ से 30₹ किलो बिक रहे थे. आज वहीं टमाटर पटना के अलग-अलग सब्जी मंडियों में अलग-अलग कीमतों पर बिक रहे हैं. पटना के गांधी मैदान के पास अंटा घाट सब्जी मंडी में टमाटर की कीमत 120₹ है. जहां यही टमाटर 20₹ से 25₹ पहले बिक रहे थे. खरीदने वाले लोग हैरान और परेशान हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


लोगों का कहना है कि जिस तरह से टमाटर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. उससे मुश्किलें काफी बढ़ गई है. टमाटर से तो अच्छा है कि नॉनवेज खा लेंगे. वहीं दुकानदारों का कहना है कि टमाटर नासिक और बेंगलुरु से आ रहे हैं और कीमत बहुत अधिक है. जिसके कारण कीमत यहां पर बढ़ गई है तो कई दुकानदार का कहना है कि  1 कैरेट में 5 से 6 किलो टमाटर आते समय खराब हो जा रहे हैं. जिसके कारण कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.


कदमकुआं सब्जी मंडी में भी टमाटर की कीमत 120₹ है तो बीन्स की कीमत 120₹ है और सब्जियां 50₹ से 60₹ किलो से कम नहीं मिल रहे है. वहां खरीदने आए लोगों का कहना है कि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है. उसी तरह से आमदनी भी बढ़ रही है. पाकिस्तान में 400 रु किलो टमाटर बिक रहे है तो हिंदुस्तान में अगर 120₹ बिक गए तो क्या हुआ, लेकिन वहीं व्यक्ति जब खुद टमाटर खरीद रहे थे तो पैसे देने से पहले दुकानदार से यह कहने लगे कि इतनी कीमत क्यों बढ़ गई.


पटना की सब्जियों की थोक मंडी मुसल्लहपुर हाट में टमाटर 160₹ किलो बिक रहा था तो बींस का 120₹ शिमला. वहीं कल तक जो 60₹ में बिक रहा था वह आज 120₹ किलो बिक रहा था. दुकानदारों का कहना था कि सब्जी की आवक कम हो रही है. जिसके कारण इस तरह सब्जियों की कीमत में उछाल आया है. 


कई दुकानदारों का कहना है कि टमाटर बेंगलुरु और नासिक से कम आ रहे हैं. जिसके कारण कीमतों में उछाल हुआ है. वहीं सब्जी खरीदने आए युवाओं और लोगों का कहना था कि सरकार इस बढ़ती कीमत पर लगाम लगाएं क्योंकि जिस तरह से कीमत बढ़ रही है. अब सब्जी खाना मुश्किल हो गया है.


सब्जियों की बढ़ती कीमत से घर की गृहणी परेशान हो गई है क्योंकि घर का बजट उन्हें ही बनाना पड़ता है. जिस तरह से कीमत में उछाल हुआ है. इसको लेकर उनका कहना है कि अब सावन आने को है. इधर तो कुछ दिन नॉनवेज खाकर काम चल जाएगा, लेकिन जब सावन आएगा तो इस बार सावन 56 दिनों का है जिसमें केवल वेज ही खाना पड़ेगा सब्जी कीमत में जिस तरह से उछाल है इससे संभव नहीं है कि प्रतिदिन सब्जी खा सकें. इसके लिए अब आलू पर ही भरोसा करना पड़ेगा. 


इनपुट-रूपेंद्र श्रीवास्तव


यह भी पढ़ें- मधुमेह रोग के मरीज करना चाहते हैं ब्लड शुगर को कंट्रोल, रोजाना सुबह करें ग्रीन जूस का सेवन