किशनगंज: बिहार में राजद और जदयू के बीच गठबंधन को महज दो ही माह हुए हैं, लेकिन बिहार के किशनगंज में राजद के विधायक के साथ जदयू के नेताओं का तालमेल ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के बीच अच्छे संबंध नहीं है. राजद विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक इज़हार असफी और जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम के बीच दूरियां बढ़ रही है,जदयू नेता को राजद विधायक से डर लगने लगा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सत्तारूढ़ दल के विधायक चुने जाने के बाद इज़हार असफी अपनी विधानसभा क्षेत्र कोचाधामन के बड़बट्टा में शनिवार की शाम एक सभा को संबोधित करने के दौरान इज़हार असफी जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम का बगैर नाम लिए उनपर जमकर बरसते हुए कहा कि स्मैक के धंधे से लेकर मवेशी तस्करी तक के धंधे में संलिप्त है. इतना ही नहीं राजद विधायक ने खुले मंच से जदयू के नेता मुजाहिद आलम और उनके समर्थकों को धमकी देते हुए कहा कि अपने औकात में रहकर बात करें अगर हमारे खिलाफ कुछ भी बोलोगे तो जुबान खोलकर कुत्ते को खिला देंगे.


राजद नेता इजहार असफी ने खुले मंच से लोगो को बताया कि तीन माह के अंदर तेजस्वी सरकार में उन्हें मंत्री बनाया जाएगा. उन्होंने एआईएमआईएम पार्टी से राजद में शामिल होने का कारण भाजपा को बताया,राजद नेता ने भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह का डर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को दिखाते हुए कहा कि भाजपा का प्लान था कि नीतीश कुमार को सीएम की गद्दी से उतारकर गिरिराज सिंह को बिहार का मुख्यमंत्री के गद्दी पर बैठाने की. अगर वो मुख्यमंत्री बनते तो बकरीद के मौके पर मुसलमानों के घरों मे कुर्बानी नहीं होने देते और भाजपा के द्वारा जगह जगह मन्दिर को चिन्हित किया हुआ है उसे तोड़वाने का काम करेगा.


वही जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने राजद विधायक के भाषणों का निंदा कर कहा कि खुले मंच से लोगो को धमकी देना,ये कानून को मानने वाले लोग कभी नही दे सकते है,जदयू नेता ने कहा कि ऐसे लोग ही महागठबंधन को कलंकित कर रहे है.जिसकी शिकायत वो महागठबंधन के शीर्ष नेताओं से करेंगें.वही स्मैक और पशु तस्करी में संलिप्त के आरोपो को खारिज करते हुए कहा कि राजद विधायक किसी पर सवाल उठाने से पहले प्रमाण दे फिर सवाल खड़े करें.


यह भी पढ़िएः Rani Chatterjee ने Bigg Boss 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- घर बुलाकर की गंदी बात...