सीवानः Road Accident:सीवान में तेज रफ्तार बाइक चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को डायल 112 की मदद से अस्पताल लाया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के करछुई बाजार स्थित शिव मंदिर के समीप की है. बताया जा रहा है कि सड़क पर जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली में तेज रफ्तार से आ रहे दोनों बाइक सवार युवकों ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चालक की मौके पर मौत
इस हादसे में बाइक चालक केवल शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक दिलीप गोंड गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा डायल 112 की पुलिस टीम को घटना की जानकारी दी गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 के टीम मौके पर पहुंच कर घायल को आनन-फानन में मैरवा के रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है. वहीं मृतक के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है. मृतक की पहचान भाटपार रानी के क्षेत्रपुरा के रहने वाले राजेंद्र शर्मा का 35 वर्षीय पुत्र राम केवल शर्मा के रूप में हुई है. जबकी दूसरा घायल की पहचान उसी गांव के भागीरथी गोंड के 30 वर्षीय पुत्र दिलीप गोंड के रूप में हुई है.


समस्तीपुर में भी दिखा रफ्तार का कहर
समस्तीपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पहली घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 डैनी चौक की है जहां बाइक से जा रहे चाचा - भतीजी को तेज रफ़्तार कंटेनर ने ठोकर मार दी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी घटना हलई ओपी के चकलालशाही की है जंहा तेज रफ्तार बाइक सवार न सड़क पर कर रहे एक बुजुर्ग को ठोकर मार दी . इस दुर्घटना में  बुजुर्ग और बाइक सवार युवक दोनों घायल हो गए. इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.


यह भी पढ़िएः Kurhani By Election Result 2022: किसके सिर होगा कुढ़नी का ताज, मतगणना के पहले राउंड में भाजपा आगे