Bihar Crime: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लूट, चार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
समस्तीपुर के हरपुर ऐलॉथ में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बैंक लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.
समस्तीपुर: बिहार में अपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लूट, अपहरण, हत्या की घटनाएं आम हो गई है. अपराध करने वाले बदमाशों में कानून का बिकुल भी खौफ नहीं है. बुधवार को समस्तीपुर के ग्रामीण बैंक को अपना निशाना बनाया. यहां बदमाशों ने 20 लाख रुपये की लूट कर ली.
ग्रामीण बैंक को बदमाशों ने बनाया निशाना
समस्तीपुर के हरपुर ऐलॉथ में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बैंक लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. 4 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने बैंक के अंदर कर्मी और कस्टमर को गन प्वाइंट पर लेकर लगभग 20 लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
इधर, घटना की सूचना पर पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे मामले की जांच में जुट गई है. लूट के संबंध में बता दें कि चार की संख्या में अपराधी बैंक में दाखिल हुए और सभी को कब्जे में लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बैंक कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.
इनपुट- संजीव नैपुरी
ये भी पढ़िए - आप मार्च करते रहिए तब तक अप्रैल आ जाएगा... जदयू नेता ने बीजेपी पर कसा तंज