नालंदा: बिहार में कहने को पूर्णरूप से शराब बंदी कानून लागू है,लेकिन सरकार के इस कानून का शराब माफिया जमकर उल्लंघन कर रहे हैं. बिहार में रोक के बाद भी माफिया अन्य राज्यों से शराब लाकर कारोबार कर रहे हैं. होली पर लोग शराब का सबसे ज्यादा सेवन करते है, इसी उद्देश्य से माफिया बिहार में शराब लेकर आ रहे है. बुधवार को नालंदा पुलिस ने शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए राजगीर और गिरियक थाना से 330 बोतल विदेशी शराब बरादम किया है. दो वाहन जब्त, दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीमा क्षेत्र पर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, माफियाओं पर की जा रही कार्रवाई 
होली के मद्देनजर नालंदा पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को राजगीर थानाध्यक्ष मुस्ताक अहमद ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुनसान जगह से 42 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. वहीं राजगीर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 288 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस का कहना है कि होली त्योहार के मद्देनजर बिहार की सभी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है. राज्य में प्रवेश करन े वाले एक-एक वाहन का जांच की जा रही है.


पुलिस की कार्रवाई से माफियाओं में मचा हड़कंप
बता दें कि होली त्योहार के मद्देनजर पुलिस सतर्क हो गई है. बिहार सीमा क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस दौरान थानाध्यक्ष के द्वारा दो शराब के धंधेवाजो को गिरफ्तार किया गया. एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को भी जब्त किया गया है. पुलिस के इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.


इनपुट- ऋषिकेश 


ये भी पढ़िए-  Holi Songs 2023: इन भोजपुरी गानों से होली पर बनाए मूड, हर कोई झूम कर नाचने को हो जाएगा मजबूर