Sharda Sinha News : लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. अपनी मौत की खबर से आहत शारदा सिन्हा सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा-हर वर्ष मेरे निधन की अफवाह फैलाई जाती है. इससे आंतरिक रूप से आहत हूं. साल 2020 के बाद यह तीसरी बार हो रहा है. क्या बिहार सरकार साइबर क्राइम की शाखा इस तरह की घटना की शिनाख्त नहीं कर सकती है? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दरअसल, साल 2020 में कोरोना काल में भी शारदा सिन्हा की निधन की खबर सोशल मीडिया पर आई थी. तभी ये खबर झूठी पाई गई थी. इसके बाद 5 सिंतबर 2022 को भी लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन की झूठी खबर सामने आई थी. अब एक बार फिर साल जून साल 2023 में उनके निधन की सोशल मीडिया पर झूठी खबर सामने आई है. इस खबर से शारदा सिन्हा का पूरा परिवार आहत है.


ये भी पढ़ें :गोपालगंज में लू से 3 की मौत, भागलपुर में रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ने तोड़ा दम


कैसे फैली झूठी खबर


लोक गायिका शारदा सिन्हा की मौत की खबर इस बार मुबंई में 60 से 70 के दशक की मशहूर पाश्व गायिका शारदा राजन की मौत की वजह से फैली. दरअसल, शारदा राजन का निधन 86 साल की उम्र में 14 जून को निधन हो गया. सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी को शारदा सिन्हा की फोटो लगाकर पोस्ट कर दी गई. जिसकी वजह से शारदा सिन्हा के मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.


ये भी पढ़ें :Neet Result 2023 : परी और रिया ने जमुई का लहराया परचम, बताया सफलता का राज