Trending Photos
Delhi Air Pollution: दिवाली के बाद लगातार छठे दिन राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में धुंध की एक पतली परत के साथ बुधवार सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में आज सुबह 8 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 358 दर्ज किया गया.
सीपीसीबी के अनुसार, अलीपुर में 372, बवाना में 412, द्वारका सेक्टर 8 में 355, मुंडका में 419, नजफगढ़ में 354, न्यू मोती बाग में 381, रोहिणी में 401, पंजाबी बाग में 388 और आरके पुरम में 373 एक्यूआई दर्ज किया गया. इन सभी क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता का स्तर बहुत खराब बताया गया, जिससे स्वास्थ्य को काफी खतरा है. कालिंदी कुंज में यमुना नदी पर मोटे जहरीले झाग तैरते देखे गए, क्योंकि नदी में प्रदूषण का स्तर अधिक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Delhi NCR Weather: NCR के इन इलाकों में कल होगी बारिश, IMD ने जारी किया नया अपडेट
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली सरकार से पूछा कि दिवाली के जश्न के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध का उल्लंघन कैसे किया गया. जस्टिस अभय एस ओका और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने दिल्ली सरकार से प्रदूषण से निपटने और शहर में पटाखों पर प्रतिबंध लागू करने के लिए उठाए गए कदमों पर हलफनामा दाखिल करने को कहा. पीठ ने कहा कि अखबारों में व्यापक रूप से ऐसी खबरें हैं कि पटाखों पर प्रतिबंध लागू नहीं किया गया और कहा कि वह चाहती है कि दिल्ली सरकार तुरंत जवाब दे कि पटाखों पर प्रतिबंध को शायद ही लागू किया गया हो.