रेलवे स्टेशन पर सूटकेस छोड़कर भाग रहे थे बाप-बेटी, पुलिस ने खुलवाकर देखा तो फटी रह गई आंखें
Advertisement
trendingNow12502352

रेलवे स्टेशन पर सूटकेस छोड़कर भाग रहे थे बाप-बेटी, पुलिस ने खुलवाकर देखा तो फटी रह गई आंखें

Crime News: चेन्नई के एक रेलवे स्टेशन पर एक शख्स और उसकी 17 वर्षीय बेटी बहुत ही चालाकी के साथ सूटकेस छोड़कर भाग रहे थे. हालांकि जब वहां मौजूद यात्रियों ने उन्हें ऐसा करते देखा तो तुरंत आरपीएफ को जानकारी दी. जिसके बाद हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. 

रेलवे स्टेशन पर सूटकेस छोड़कर भाग रहे थे बाप-बेटी, पुलिस ने खुलवाकर देखा तो फटी रह गई आंखें

Crime News: जरा सोचिए, जब आप सफर के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुके हों, जहां सैकड़ों-हजारों की तादाद में मुसाफिर अपने साथ बड़े-बड़े बैग और सूटकेस लिए होते हैं. हालांकि इन सूटकेस और बैग्स से किसी को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जब आपको पता चले कि आपके बराबर में बैठे शख्स के हाथ में जो बैग है उसके अंदर उसका जरूरी सामान नहीं बल्कि एक लाश है तो आपको कैसा लगेगा? हाल ही में एक ऐसी ही घटना सामने आई है. एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति अपनी बेटी के साथ रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया. इस दौरान उनके पास मौजूद सूटकेस में एक महिला की लाश थी. 

100 मीटर तक घसीटा सूटकेस:

बताया जा रहा है कि बाप-बेटी ने रेलवे स्टेशन पर ही सूटकेस को छोड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मिंजुर रेलवे स्टेशन पर दोनों रंगे हाथों पकड़े गए. पुलिस ने बताया कि चेन्नई के नेल्लोर के इस व्यक्ति ने रविवार रात को अपने पड़ोसी की हत्या कर दी थी. हत्या करने के पीछे उसके सोने के गहने बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद युवक शव को सूटकेस में भरकर चेन्नई ले आया था. पिता और बेटी ने सुबह 4 बजे चेन्नई के लिए मेमू ट्रेन पकड़ी और सुबह करीब 8.30 बजे मिंजुर स्टेशन पर उतरे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाप-बेटी ने ट्रॉली बैग को करीब 100 मीटर तक घसीटा और प्लेटफॉर्म पर छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: मक्खियों की मदद से सुलझी कत्ल की गुत्थी: पूछताछ में बचकर निकल गया था 'कातिल'

सूटकेस से टपक रहा था खून:

दोनों ही बड़ी चालाकी के साथ सूटकेस को प्लेटफॉर्म पर ही छोड़कर वापस ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. शख्स को ऐसा करता देख यात्री परेशान हुए और तुरंत इसकी जानकारी आरपीएफ को दी. बताया यह भी जा रहा है कि सूटकेस से खान भी टपक रहा था. आरपीएल ने तुरंत पुलिस को अलर्ट किया. आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस ने खुद ही उससे सूटकेस खुलवाकर देखा. आरोपी ने जब सूटकेस खोला तो सभी की आंखे फटी की फटी रह गईं.

पुलिस ने आरोपी की पहचान 43 वर्षीय बालासुब्रमण्यम, सुनार और उसकी 17 वर्षीय बेटी के रूप में की है. महिला की पहचान 65 वर्षीय मन्नम रमानी के रूप में हुई है.  पुलिस ने बताया कि बालासुब्रमण्यम ने महिला की हत्या करने की बात कबूल की है.

पीट-पीटकर मार डाला:

एक जांच अधिकारी ने बताया,'आरोपी ने शुरू में कहा कि उसने रमानी की हत्या इसलिए की क्योंकि उसने उसकी बेटी को जबरन सेक्स वर्क में धकेलने की कोशिश की थी. हालांकि आगे की पूछताछ में पता चला कि उसने कर्ज चुकाने के लिए सोना पाने के लिए उसकी हत्या की.' इस घटना को अंजाम देने के लिए रविवार की रात वह उसके घर में छिप गया और उसे पीट-पीटकर मार डाला. हत्या करने के बाद वह उसके सोने के गहने भी अपने साथ ले जाता है. 

Trending news