सीवान: सीवान में बेखौफ अपराधियों के मंसूबे को ग्रामीण ने फेल कर दिया है. स्वर्ण व्यवसायी का ज्वैलरी से भरा बैग बाइक सवार अपराधियों ने गन प्वाइंट पर लूट लिया था. इसी दौरान ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा किया, जिसके बाद बदमाश ज्वैलरी से भरा बैग सड़क पर छोड़ फरार हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
बता दें कि बता दें कि पिपराही गांव के रहने वाले स्वर्ण व्यवसाई प्रदीप सोनी बाइक से अपने ज्वैलरी दुकान बरहनी बाजार स्थित लवली अलंकार ज्वेलर्स पर जा रहे थे,तभी पहले से घात लगाए करीब 3 की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और हथियार के बल पर ज्वैलरी से भरा बैग छीन लिया. जब बदमाश भाग रहे थे तो एक ग्रामीण उनका पीछा करने लगा. कुछ दूरी पर बदमाशों की बाइक बंद हो गई. घबराए बदमाश ज्वैलरी से भरा बैग सड़क पर ही छोड़ अन्य ग्रामीण की बाइक छीनकर फरार हो गए. ग्रामीणों के बहादुरी की वजह से स्वर्ण व्यवसायी की ज्वेलरी लूट होने से बच गई.


सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
बता दें कि सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की गतिविधियां कैद हो गई. इन तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ग्रामीण कैसे हथियार से लैस अपराधियों को दौड़ा कर पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव के समीप की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया है और घटना की जांच में जुटी हुई है.


घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम कर रही है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.


इनपुट- अमित कुमार सिंह


ये भी पढ़िए- अगली राजनीतिक लड़ाई ‘नागपुर बनाम नालंदा’ होगी- तेजस्वी यादव