पटना: Teachers Day 2023: बिहार के विधालय में शिक्षकों की छुट्टी कई त्यौहार वाले दिन भी रद्द कर दिए जाने या काम कर दिए जाने को लेकर शिक्षकों में नाराजगी है और राजनीति भी इस मुद्दे को लेकर गरम है. शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों ने विरोध स्वरूप काला रिबन लगाकर काम करने का निर्णय लिया है और मांग नहीं मानी गयी तो आगे की रणनीति भी तैयार की गयी है. बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी कर कई वैसी छुट्टी को ख़त्म कर दिया गया है जो पहले मिला करती थी और इस दिन महत्वपूर्ण त्यौहार है. यहां तक की बिहार में छठ की छुट्टी भी काम कर दी गयी है इस मामले को लेकर शिक्षक शिक्षिकाएं परेशान हैं और इसे वापस करने की मांग कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बीजेपी ने इस मामले में कड़ी नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार को नसीहत दी है. बीजेपी द्वारा इस मामले में कड़ा तेवर अपनाने और लगातार राज्य सरकार पर सवाल खड़ा करने को लेकर आरजेडी ने कहा कि बीजेपी इस मामले पर राजनीती न करे शिक्षा व्यवस्था में बेहतरी के लिए राज्य सरकार काम कर रही है और यह छात्रों के हित में हैं अभिभावक भी यही चाहते हैं कि गुणवत्तापूर्ण पढाई हो और बिहार सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है, कुछ भावना है तो इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें बातये वे उपयुक्त निर्णय लेंगे. वहीं शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक संघ ने बैठक कर सरकार के छुट्टी सम्बन्धी निर्णय के विरोध का फैसला लिया है और आगे भी चरणबद्ध रणनीति बनाकर ये विरोध जताएंगे.


शिक्षकों का इस मामले पर विरोध लगातार चल रहा है लेकिन कुछ मामलों में कार्यवाई भी की गयी है लिहाज़ा अब शिक्षक शिक्षिकाओं का स्वर थोड़ा बदला बदला है, अब दबी जवान से अपनी समस्या सुना रहे हैं शिक्षक लेकिन छुट्टी के नए फरमान से हकलान होने के वावजूद अब कह रहे हैं कि सरकार का आदेश हैं लिहाज़ा वे इसे मानने को बाध्य हैं लेकिन यह ठीक नहीं हैं कि जबरन उनपर इस तरह का आदेश थोपा जाए और बच्चे उपस्थित न रहे त्यौहार में और शिक्षक छुट्टी में मन मसोस कर आये और उसका लाभ भी न मिल पाए


इनपुट- रजनीश


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: मुकेश साहनी की संकल्प यात्रा पहुंची लखीसराय, लोगों ने हाथ में गंगाजल लेकर लिया `संकल्प`