पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बीते दिनों कटिहार जिला स्थित अल करीम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने संबोधन के दौरान खुशमिजाज नजर आए. उन्होंने अपने भाषण के दौरान अपनी पत्नी के संबंध में कुछ ऐसी बातें कही, जिस पर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. दरअसल, दीक्षांत समारोह में तेजस्वी यादव ने पारंपरिक गाउन पहना था. जिस पर तेजस्वी यादव ने हंसते हुए कहा कि कुलाधिपति की जिद पर उन्होंने गाउन पहना है, इतनी देर तक उन्होंने अपनी शादी में भी शेरवानी नहीं पहनी थी. उन्होंने लोगों के मिजाज को भांपते हुए कहा कि उनकी पत्नी ईसाई धर्म से आती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंद मिनटों के लिए पहनी थी शेरवानी 
तेजस्वी यादव ने उन्होंने बताया कि जीवन में एक बार शेरवानी अपनी शादी में ही पहनी थी, लेकिन वह भी चंद मिनटों के लिए. उनका विवाह सामान्य तरीके से परिवार के लोगों के बीच ही संपन्न हुआ था. जिसकी जानकारी आम लोगों को भी नहीं थी. उन्हें भी अलग-अलग माध्यम से मिली थी.