JDU के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha)ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने जनता दल युनाइटेड (JDU) से अपना नाता तोड़ लिउया है. उपेंद्र कुशवाहा की ओर से समर्थकों के साथ दो दिनों की बैठक के बाद नई पार्टी बनाने का विधेयक पास कर दिया है.
Trending Photos
Patna: JDU के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha)ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने जनता दल युनाइटेड (JDU) से अपना नाता तोड़ लिउया है. उपेंद्र कुशवाहा की ओर से समर्थकों के साथ दो दिनों की बैठक के बाद नई पार्टी बनाने का विधेयक पास कर दिया है. इस बात की जानकारी खुद उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है. इस बात की पुष्टि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी कर दी है. उन्होंने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा का अब JDU से कोई रिश्ता नहीं है.
लगाए ये आरोप
उपेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि वो जिन उद्देश्यों के साथ पार्टी में आए थे, वो पूरे नही हो पाएं हैं. उन्होंने CM नीतीश पर अनदेखी का आरोप लगाया है और कहा है कि जो लोग JDU में घुटन महसूस कर रहे हैं. वो नई पार्टी में आ सकते हैं.