Valentine Week 2024: आज जनवरी का आखिरी दिन है. कल से प्यार का इजहार करने का महीना यानी फरवरी की शुरुआत होने वाली है. फरवरी के महीने में प्यार करने वाले लोग अपने पार्टनर से अपने दिल की बात कहते है. इस महीने का इंतजार दुनियाभर के कपल्स को बेसब्री से रहता है. हालांकि वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है, लेकिन वैलेंटाइन डे से पहले एक पूरा हफ्ता  Valentine’s Day Week के रूप में मनाया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कपल्स इस हफ्ते को बेहद स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए बहुत कुछ प्लान करते हैं. वहीं इस हफ्ते को Valentine’s Day Week के साथ-साथ रोमांस का वीक भी कहा जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं वैलेंटाइन डे वीक में कब कौन सा दिन होता है. 


वैलेंटाइन डे का सप्ताह (Valentine Week List 2023 in Hindi)


7 फरवरी, दिन बुधवार-  रोज डे
8 फरवरी, दिन गुरुवार– प्रपोज डे 
9 फरवरी , दिन शुक्रवार- चॉकलेट डे  
10 फरवरी, दिन शनिवार- टेडी डे 
11 फरवरी, दिन रविवार – प्रॉमिस डे 
12 फरवरी, दिन सोमवार – हग डे 
13 फरवरी, दिन मंगलवार – किस डे 
14 फरवरी, दिन बुधवार - वेलेंटाइन डे 


रोमांस वीक का हर दिन बेहद खास
- पहला दिन 7 फरवरी को है. इस दिन रोज डे के रूप में मनाया जाता है. रोज डे के दिन लोग अपने पार्टनर को गुलाब देते है और अपने प्यार की भावना को व्यक्त करते है.  
- दूसरा दिन 8 फरवरी को है. इस दिन को प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है. प्रपोज डे के दिन कपल्स एक-दूसरे को शादी के लिए प्रपोज करते है और अपना प्यार जताते है. 
- तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक दूसरे को चॉकलेट्स देते है. 
- चौथा दिन टेडी डे के रूप में मनाते है. इस दिन लोग एक दूसरे को टेडी गिफ्ट करते है. खैर वैसे भी लड़कियों को टेडी बियर काफी पसंद होते है. 
- पांचवा दिन प्रॉमिस डे के रूप में मनाते है. इस दिन कपल्स एक दूसरे को प्रॉमिस करते हैं, कि वो हमेशा साथ रहेंगे. 
- छठा दिन हग डे मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.
- सातवें दिन किस डे मनाया जाता है. ये इस वीक का आखिरी दिन होता है. इस दिन कपल्स एक दूसरे को किस देते हैं.
- वहीं इस वीक के आखिरी दिन वैलेंटाइन डे होता है. ये दिन हर कपल्स के लिए बेहद खास होता है. 


यह भी पढ़ें- Khelo Youth Games 2024: खेलो इंडिया यूथ टूर्नामेंट में बिहार का जलवा, आरा के शुभम ने रिकर्व तीरंदाजी में जीता गोल्ड