भभुआ के एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के तीन ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस इकाई ने छापेमारी की है. आय से अधिक मामले में विजिलेंस इकाई टीम ने ये कार्रवाई की है. भभुआ एसडीएम के पटना, मोहनिया और बेतिया में ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
Trending Photos
Patna: भभुआ के एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के तीन ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस इकाई ने छापेमारी की है. आय से अधिक मामले में विजिलेंस इकाई टीम ने ये कार्रवाई की है. भभुआ एसडीएम के पटना, मोहनिया और बेतिया में ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया है और आय से अधिक 84 लाख रुपए की संपत्ति बनाई है. इस दौरान उन्होंने अपनी आय के स्रोतों के बारें में कोई जानकारी नहीं दी है. उन्होंने ये सभी संपति पटना, बेतिया सहित अन्य स्थानों प बनाई है. इसी वजह से टीम ने इन्ही जगहों पर कार्रवाई की है.
पटना से 10 सदस्यीय विजिलेंस की टीम मोहनिया स्थित एसडीएम के आवास पर पहुंची थी. इस दौरान उनके साथ महिला पुलिस भी था. सुबह करीब 8 बजे से ये छापेमारी चल रही है. इसके अलावा पटना और बेतिया में भी छापेमारी चल रही है.
Bihar | Economic Offences Unit (EOU) raid underway at the residence & office of Satyendra Prasad, SDM, Mohania, Kaimur district.
A case was registered against him by Patna's Special Vigilance Unit on May 31, for possession of Disproportionate Assets.
— ANI (@ANI) June 1, 2023
एसडीएम के खिलाफ स्पेशल जज विजिलेंस पटना द्वारा सर्च वारंट भी जारी किया गया है. एसडीएम के पटना, मोहनिया और बेतिया में ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई हो रही है. पटना के जयप्रकाश नगर स्थित एक फ्लैट में ये छापेमारी हो रही है. टीम फ्लैट में मौजूद कागजात और बाकी चीजों की तलाशी कर रही है. विजिलेंस की टीम ने ये कार्रवाई भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति मामले में की है. इसके अलावा उनके ऊपर धारा 13(1)(बी) आर/डब्ल्यू 13(2) आर/डब्ल्यू12 के तहत मामला दर्ज किया गया है.