Virat Kohli: विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ये दोनों ही भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज हैं. सचिन ने 2011 में अपना आखिरी विश्वकप खेला. वहीं विराट तब नौजवान थे जिन्होंने आगे बढ़कर कई रिकॉर्ड बनाए. 2010, 2011 और 2012 में विराट एक दिवसीय मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने 2012 में आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का भी खिताब जीता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


विराट ने वनडे में सचिन के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा और न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम था. सचिन ने विराट की तारीफ की और उन्होंने कहा कि अच्छा खेले विराट. इस साल की शुरुआत में 49 से 50 तक जाने में मुझे 365 दिन लगे, मुझे उम्मीद है कि आप अगले कुछ दिनों में 49 से 50 तक जाएंगे और मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे.


विराट की जन्मकुंडली के अनुसार उनका लग्न तुला और गुरु-विपरीत राजयोग है. इसके बावजूद, विराट का मिजाज थोड़ा अक्रामक है, लेकिन उनमें निडरता और जोखिम लेने की क्षमता है. उनकी कुंडली में शनि भी है, जो उन्हें डटकर रहने और बेहतरीन करने की क्षमता देता है. विराट की कुंडली के पंचम भाव में राहु की स्थिति बहुत अच्छी है, जो उन्हें पहचान बनाने में मदद करता है. उनके मंगल और राहु के साथ पंचम भाव में होने से उनकी बल्लेबाजी में दृढ़ता और प्रभावी रही है.


ये भी पढ़िए-  Diwali 2023 Puja Muhurat: दिवाली पर ज्योतिषी से जानें घर और ऑफिस में पूजा का शुभ समय